आजमगढ़ : प्रोफेसर प्रीमियम लीग क्रिकेट टूनार्मेंट में नॉक आउट मैच सम्पन्न, चार टीमें खेलेंगी गणतंत्र दिवस को सेमीफाइनल

Youth India Times
By -
0




डीएवी कॉलेज के मैदान में महाविद्यालय के प्रोफेसरों ने दिखाया क्रिकेट का जौहर
आजमगढ़। जनपद में डीएवी कॉलेज की मेजबानी में हो रहे प्रोफेसर प्रीमियर लीग क्रिकेट मैच के नॉक आउट राउंड दौर के पहले मैच में डी ए वी कॉलेज ने गांधी पी जी कॉलेज कोयलसा टीम को हराकर विजय अभियान की शुरूआत की। सीरीज का उद्घाटन,अग्रसेन महिला पी जी कॉलेज की प्रो0 अर्पिता मिश्रा ने किया। आगे के मैच में शिब्ली पी जी कॉलेज ने राजकीय कॉलेज की संयुक्त टीम को हराकर अगले राउंड में प्रवेश किया। अगले मैच में मालतारी पी जी कॉलेज ने शिवा पी जी कॉलेज तेरही की टीम को हराया। अगले मैच में जीएसटीपीजी कॉलेज बरदह ने श्रीकृष्ण गीता पी जी कॉलेज लालगंज की टीम को हराकर अगले राउंड में जगह बनाई। अंतिम मैच में महाराजा सुहेल देव यूनिवर्सिटी की टीम और श्री दुर्गा जी पी जी कॉलेज चंडेश्वर के मध्य हुआ जिसमें यूनिवर्सिटी की टीम ने शानदार जीत दर्ज कर अगले राउंड में स्थान बनाया। प्रत्येक मैच में सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन के लिए मैन आॅफ द मैच के पुरस्कार भी वितरित किए गए। गणतंत्र दिवस के समारोह के पश्चात एलिमिनेटर राउंड के मैच के बाद सेमीफाइनल में टीमें भिड़ेंगी और 27 जनवरी को फाइनल मुकाबले के बाद प्रोफेसर प्रीमियर लीग का पहला विजेता घोषित होगा। निष्पक्ष अंपायर के रूप में पुलकित राय और अनूप यादव स्टेडियम के अंपायर बुलाये गए थे स्कोरर राजू पाल थे।जिनके चीफ भूपेन्द्र वीर सिंह की देख रेख में फील्ड का मानक के अनुसार निर्माण किया गया। प्रो0 गीता सिंह,प्रो0 शिल्पा त्रिपाठी, प्रो0 अनिल श्रीवास्तव, प्रो0 सौम्य सेनगुप्ता, प्रो0 अरुण सिंह, डॉ0 अमित सिंह, डॉ0 शशांक पाण्डेय, डॉ0 सुधांशु श्रीवास्तव,डॉ0 अजय सोनकर,डॉ0 संजय गोंड़ ,डॉ0 युगांत उपाध्याय,डॉ0 दिनेश कुमार सिंह,सहायक कुलसचिव डॉ0 महेश श्रीवास्तव, प्रो0 जिम्मी,प्रो0 सन्त कुमार यादव आदि प्रमुख रूप से उपस्थित रहे।

Post a Comment

0Comments

Post a Comment (0)