आजमगढ़ : कैंब्रिज मॉडर्न ए प्ले वे स्कूल के छात्रों ने भरा देशभक्ति का रंग

Youth India Times
By -
0





निकली भव्य तिरंगा यात्रा, भारत माता की जय के नारों से गूंज उठा पूरा कस्बा
जहानागंज (आजमगढ़)। नगर पंचायत जहानागंज बाजार स्थित कैंब्रिज प्लेवे स्कूल द्वारा रविवार को गणतंत्र दिवस की पूर्व संध्या पर भव्य तिरंगा यात्रा का आयोजन किया गया। तिरंगा यात्रा में विद्यालय के छात्र-छात्राओं ने पूरे उत्साह और देशभक्ति भाव के साथ भाग लिया, जिससे पूरा नगर देशभक्ति के रंग में रंग गया। तिरंगा यात्रा विद्यालय प्रांगण से प्रारंभ होकर बैंक रोड, मुख्य चौक, मिश्रा मार्केट, सैयद मोड़ होते हुए मवेशी स्थित शिव मंदिर के पास स्थापित अमर शहीद के. के. सिंह की प्रतिमा तक पहुँची। जहां विद्यालय के प्रबंधक राकेश कुमार सह ने अमर शहीद को माला पहनाकर नमन किया यात्रा में सबसे आगे बैंड-बाजे की धुन थी, उसके पीछे डीजे पर बजते देशभक्ति गीतों ने माहौल को और भी जोशीला बना दिया। इसके पश्चात लंबी कतार में हाथों में तिरंगा लिए छात्र-छात्राएं “वंदे मातरम्” और “भारत माता की जय” के गगनभेदी नारों के साथ आगे बढ़ते रहे। अमर शहीद के. के. सिंह की प्रतिमा पर विद्यालय के प्रबंधक राकेश कुमार सिंह ने माल्यार्पण कर श्रद्धांजलि अर्पित की। इस दौरान उपस्थित लोगों ने शहीदों के बलिदान को याद करते हुए उन्हें नमन किया। तिरंगा यात्रा के दौरान पूरे नगर पंचायत क्षेत्र में देशभक्ति गीत गूंजते रहे और वातावरण पूरी तरह राष्ट्रभक्ति से ओत-प्रोत हो गया।
इस अवसर पर विद्यालय के प्रबंधक राकेश कुमार सिंह ने सभी क्षेत्रवासियों को गणतंत्र दिवस की शुभकामनाएं देते हुए कहा कि यह पर्व हमें एकता, अखंडता और संविधान के प्रति सम्मान का संदेश देता है, जिसे सभी को मिल-जुलकर उत्साह के साथ मनाना चाहिए। उन्होंने बच्चों में दिखे देशप्रेम और अनुशासन की सराहना की। कार्यक्रम में विद्यालय के प्रधानाचार्य मनोज पांडे, विपुल राज निगम, विमलेश सिंह, अमित मिश्रा, संदीप चौहान, हरिद्वार सिंह, नेहा सिंह, रेखा चौबे सहित विद्यालय के शिक्षक-शिक्षिकाएं, अभिभावक एवं बड़ी संख्या में स्थानीय नागरिक उपस्थित रहे। तिरंगा यात्रा के माध्यम से छात्रों में देशभक्ति की भावना जागृत करने का यह प्रयास नगरवासियों द्वारा सराहा गया।

Post a Comment

0Comments

Post a Comment (0)