आजमगढ़ : तेज रफ्तार टैंकर की टक्कर से बाइक सवार युवक की मौत

Youth India Times
By -
0





पूर्वांचल एक्सप्रेस-वे के टोल प्लाजा पर हुआ दर्दनाक हादसा, लखनऊ से घर लौटते समय टूटा परिवार का सहारा
आजमगढ़। जनपद के मुबारकपुर थाना क्षेत्र अंतर्गत बिजरवां स्थित पूर्वांचल एक्सप्रेस-वे के टोल नंबर 246 पर रविवार सुबह एक दर्दनाक सड़क हादसे में बाइक सवार युवक की मौत हो गई। तेज रफ्तार टैंकर की टक्कर से युवक गंभीर रूप से घायल हो गया, जिसे जिला अस्पताल ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजते हुए विधिक कार्रवाई शुरू कर दी है। मृतक की पहचान बिहार के बक्सर जनपद अंतर्गत ब्रह्मपुर (नैनीजोर) थाना क्षेत्र के महुआर गांव निवासी 32 वर्षीय बैजनाथ पांडेय के रूप में हुई है। वह बीते कई वर्षों से लखनऊ में पीजीआई के पास मकान बनवाकर रहते थे और इलेक्ट्रीशियन का कार्य कर अपने परिवार का भरण-पोषण करते थे। बताया गया कि बैजनाथ पांडेय शनिवार देर रात लखनऊ से बाइक द्वारा अपने घर लौट रहे थे। उनके साथ सहकर्मी अवनीश, निवासी सेलहरापट्टी गांव थाना अतरौलिया, भी बाइक पर सवार थे। दोनों साथ काम करते थे और अक्सर एक-दूसरे के साथ आते-जाते थे। रविवार सुबह टोल नंबर 202 फुलवरियां के पास अवनीश अतरौलिया जाने के लिए उतर गए, इसके बाद बैजनाथ अकेले बाइक से आगे बढ़े। जैसे ही वह मुबारकपुर के बिजरवां स्थित टोल नंबर 246 पर पहुंचे, पीछे से आ रहे तेज रफ्तार टैंकर ने उनकी बाइक में जोरदार टक्कर मार दी और मौके से फरार हो गया। हादसे की जानकारी मिलते ही यूपीडा सहायता कर्मियों ने घायल को जिला अस्पताल पहुंचाया, लेकिन तब तक काफी देर हो चुकी थी। मौत की खबर मिलते ही पत्नी प्रियंका सहित परिजनों में कोहराम मच गया। बताया गया कि लखनऊ से निकलने से पहले बैजनाथ ने पत्नी को फोन कर घर आने की सूचना दी थी, लेकिन किसी को अंदेशा नहीं था कि यह उनकी आखिरी बातचीत होगी।

Post a Comment

0Comments

Post a Comment (0)