प्रेमी ने काटी प्रेमिका की गर्दन, बोरे में मिली बिना सिर और कपड़ों के लाश

Youth India Times
By -
0





ऑफिस बुलाकर घटना को दिया अंजाम, सीसीटीवी फुटेज से आरोपी तक पहुंची पुलिस

आगरा। थाना एत्माद्दौला क्षेत्र के जवाहर पुल पर 23 जनवरी की रात बोरे में मिली सिर कटी लाश के सनसनीखेज मामले का पुलिस ने 24 घंटे के भीतर खुलासा कर दिया है। मृतका की पहचान पार्वती विहार, टेढ़ी बगिया निवासी 25 वर्षीय मिंकी शर्मा के रूप में हुई है, जो संजय प्लेस स्थित मारुति प्लाजा की छठवीं मंजिल पर एक प्राइवेट कंपनी में एचआर मैनेजर के पद पर कार्यरत थी। इस जघन्य हत्याकांड को अंजाम देने वाला कोई और नहीं, बल्कि उसी कंपनी में कार्यरत कंप्यूटर ऑपरेटर और मृतका का प्रेमी विनय राजपूत निकला। पुलिस जांच में सामने आया कि विनय राजपूत ट्रांस यमुना कॉलोनी का निवासी है और मिंकी से उसके प्रेम संबंध थे। दोनों शादी करना चाहते थे और इसकी जानकारी परिजनों को भी थी। हालांकि बीते छह महीनों से मिंकी किसी अन्य युवक से भी बातचीत करने लगी थी, जिससे विनय नाराज रहने लगा। इसी बात को लेकर दोनों के बीच आए दिन विवाद होने लगे।डीसीपी सिटी सैय्यद अली अब्बास ने बताया कि 23 जनवरी को विनय ने मिंकी को मिलने के बहाने ऑफिस बुलाया। वहां दोनों के बीच विवाद हुआ, जिसके बाद विनय ने चाकू से उस पर ताबड़तोड़ वार कर दिए, जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई। इसके बाद उसने शव को ठिकाने लगाने की साजिश रची। शव को पॉलिथीन और बोरे में भरकर पार्सल टेप से पैक किया, जबकि सिर को अलग कर अपने बैग में रख लिया। आरोपी मिंकी की ही स्कूटी से शव को यमुना में फेंकने के लिए जवाहर पुल तक ले गया, लेकिन बोरा भारी होने के कारण वह ऐसा नहीं कर सका। राहगीरों के आने पर उसने बोरा पुल पर छोड़ दिया और सिर, मोबाइल फोन, कपड़े व बैग को शाहदरा क्षेत्र के झरना नाले में फेंक दिया। इसके बाद स्कूटी छोड़कर फरार हो गया। उधर, मिंकी के परिजनों ने 23 जनवरी की रात उसके लापता होने की सूचना थाना ट्रांस यमुना में दी थी। पुलिस ने गुमशुदगी दर्ज कर तलाश शुरू की। वहीं जवाहर पुल से मिले शव की पहचान के प्रयास किए जा रहे थे। सीसीटीवी फुटेज में एक युवक स्कूटी पर बोरा ले जाते हुए नजर आया, जिसके आधार पर पुलिस आरोपी तक पहुंची। फुटेज में विनय को ऑफिस से बोरा खींचकर बाहर ले जाते हुए भी देखा गया।पुलिस ने दबिश देकर आरोपी विनय राजपूत को गिरफ्तार कर लिया है। पूछताछ में उसने अपना जुर्म कबूल कर लिया। पुलिस मामले में आगे की विधिक कार्रवाई कर रही है।

Post a Comment

0Comments

Post a Comment (0)