माँ सरस्वती की आराधना, वैदिक मंत्रोच्चार और सांस्कृतिक कार्यक्रमों से गूंजा विद्यालय परिसर
आजमगढ़। सन शाइन स्कूल परिसर में ज्ञान, विद्या एवं कला की देवी माँ सरस्वती की आराधना के साथ बसंत पंचमी का पावन पर्व श्रद्धा और उल्लासपूर्ण वातावरण में मनाया गया। कार्यक्रम की शुरूआत वैदिक मंत्रोच्चार के बीच माँ सरस्वती की प्रतिमा पर पुष्प अर्पित कर की गई। इसके पश्चात विद्यालय के प्रधानाचार्य शेषमणि मिश्रा ने माँ सरस्वती के चित्र के समक्ष दीप प्रज्वलन कर विधिवत पूजा-अर्चना का शुभारंभ किया। इस अवसर पर विद्यार्थियों एवं शिक्षकों ने सामूहिक रूप से सरस्वती वंदना और भजन प्रस्तुत किए, जिससे पूरा विद्यालय परिसर भक्तिमय हो उठा। छात्रों ने बसंत पंचमी के महत्व पर अपने विचार साझा किए तथा कविता पाठ और संगीत की मनमोहक प्रस्तुतियों से सभी को मंत्रमुग्ध कर दिया। कार्यक्रम को संबोधित करते हुए विद्यालय के प्रधानाचार्य शेषमणि मिश्रा ने कहा कि बसंत पंचमी ज्ञान, नई ऊर्जा और सृजनशीलता का प्रतीक पर्व है। यह दिन विद्यार्थियों को शिक्षा के प्रति समर्पण, अनुशासन और सकारात्मक सोच के साथ आगे बढ़ने की प्रेरणा देता है। उन्होंने विद्यार्थियों से माँ सरस्वती के आदर्शों को अपनाते हुए निरंतर ज्ञानार्जन का आह्वान किया। कार्यक्रम के समापन पर विद्यालय परिवार ने विद्यार्थियों के उज्ज्वल भविष्य की कामना करते हुए उन्हें शिक्षा एवं संस्कार के मार्ग पर आगे बढ़ने के लिए प्रेरित किया।


