आजमगढ़ : वेदांता हॉस्पिटल एवं नर्सिंग पैरामेडिकल कॉलेज व सेठ एमआर जयपुरिया स्कूल में धूमधाम से मनाया बसंतोत्सव

Youth India Times
By -
0





छात्राओं ने सरस्वती वंदना सहित कई सांस्कृतिक प्रस्तुतियाँ देकर सभी का मन मोहा
आजमगढ़। वसंत पंचमी के पावन अवसर पर शुक्रवार को वेदांता हॉस्पिटल में माँ सरस्वती की पूजा-अर्चना का भव्य आयोजन के साथ किया गया। इस अवसर पर संस्था के संथापक प्रसिद्ध न्यूरो सर्जन डॉ शिशिर जायसवाल और वेदान्ता के डायरेक्टर ऋत्विक द्वारा विधिवत पूजन अर्चन किया गया। इस दौरान नर्सिग छात्राओं के साथ हॉस्पिटल के स्टाफ भी उपस्थित रहे। वही सदस्य, अध्यापक एवं बच्चों ने एक साथ मिलकर विद्या की देवी माँ सरस्वती की विधिवत पूजा की। पूजा के उपरांत लोगो के बीच प्रसाद का वितरण किया गया तथा उनके पठन-पाठन से संबंधित पुस्तकों एवं अन्य शैक्षणिक सामग्री की भी पूजा संपन्न हुई। कार्यक्रम के दौरान छात्राओं ने सरस्वती वंदना सहित कई सांस्कृतिक प्रस्तुतियाँ देकर सभी का मन मोह लिया। इस अवसर पर संस्था के डायरेक्टर रित्विक जायसवाल ने उपस्थित हुए लोगो को वसंत पंचमी के महत्व की जानकारी दी तथा उन्हें शिक्षा के प्रति जागरूक और प्रेरित किया। वहीं संस्था की प्रिंसिपल ने बसंत पंचमी को लेकर छात्राओं को सम्बोधित किया। इसी क्रम में सेठ एमआर जयपुरिया में भी बसंत पंचमी मां सरस्वती पूजन धूमधाम से मनाया गया। संस्था के डायरेक्टर समाजसेवी आलोक जायसवाल ने विधिवत पूजन अर्चन कर लोगों में प्रसाद वितरण किया। उपस्थित हुए लोगो व बच्चों छात्राओं को बसंत पंचमी को लेकर सम्बोधित किया। इस दौरान प्रिसिंपल सूजन इत्ती सहित समस्त स्टाप उपस्थित रहे।

Post a Comment

0Comments

Post a Comment (0)