आजमगढ़ : टाइगर उर्फ बतासा चाचा को मिल रही जान से मारने की धमकियां

Youth India Times
By -
0

 


खेसारी लाल की हार के बाद शुरू हुई धमकियां, एसपी से लगाई गुहार
आजमगढ़। भोजपुरी सिनेमा के प्रसिद्ध हास्य कलाकार और ‘बतासा चाचा’ के नाम से मशहूर मनोज सिंह टाइगर ने सोमवार को जिले के पुलिस अधीक्षक से मुलाकात कर अपनी एवं परिवार की जान-माल की सुरक्षा की गुहार लगाई। उन्होंने धमकी देने वालों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की मांग की है। मनोज सिंह टाइगर निवासी जमुहट, तहसील फूलपुर पवई ने एसपी को दिए प्रार्थना पत्र में आरोप लगाया कि बिहार विधानसभा चुनाव में छपरा सीट से RJD उम्मीदवार भोजपुरी स्टार खेसारी लाल यादव की हार के बाद से उन्हें लगातार जान से मारने की धमकियां मिल रही हैं। उनका कहना है कि चुनाव प्रचार के दौरान खेसारी लाल यादव द्वारा राम मंदिर और सनातन धर्म पर की गई टिप्पणियों का उन्होंने सोशल मीडिया पर खुलकर विरोध किया था, जिससे खेसारी के समर्थक नाराज हो गए। कलाकार ने बताया कि 15 नवंबर 2025 की रात से अज्ञात नंबरों से लगातार फोन कॉल और वॉइस मैसेज आ रहे हैं, जिसमें उन्हें गंदी-गंदी गालियां दी जा रही हैं और कहा जा रहा है कि “चुनाव में खेसारी के खिलाफ बोलने की सजा जरूर मिलेगी”। मनोज सिंह टाइगर ने कहा कि उनका पेशा सार्वजनिक है और शूटिंग के लिए लगातार यात्रा करनी पड़ती है, ऐसे में धमकी देने वाले कभी भी हमला कर सकते हैं। उन्होंने एसपी से मांग की है कि अज्ञात आरोपियों के खिलाफ तत्काल मुकदमा दर्ज कर कड़ी कार्रवाई की जाए, ताकि उनके और उनके परिवार की सुरक्षा सुनिश्चित हो सके।

Post a Comment

0Comments

Post a Comment (0)