लखनऊ। उत्तर प्रदेश के शहरी गरीब परिवारों के लिए रविवार का दिन ऐतिहासिक बनने जा रहा है। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ प्रधानमंत्री आवास योजना (शहरी) के तहत प्रदेश के दो लाख से अधिक पात्र परिवारों के बैंक खातों में एक-एक लाख रुपये की पहली किस्त ट्रांसफर करेंगे। इस पहल से इन परिवारों के अपने पक्के घर का सपना अब साकार होने की ओर बढ़ेगा। प्रदेश में ‘मिशन आवास’ को नई रफ्तार देने के उद्देश्य से 18 जनवरी रविवार को राजधानी लखनऊ के गोमती नगर स्थित इंदिरा गांधी प्रतिष्ठान (आईजीपी) में एक भव्य राज्यस्तरीय कार्यक्रम आयोजित किया जाएगा। कार्यक्रम के दौरान मुख्यमंत्री ‘डायरेक्ट बेनिफिट ट्रांसफर’ (DBT) के माध्यम से एक सिंगल क्लिक में लाभार्थियों के खातों में धनराशि भेजेंगे। कुल मिलाकर एक ही दिन में करीब 2000 करोड़ रुपये से अधिक की राशि सीधे जनता के खातों में पहुंचेगी। इस महत्वपूर्ण अवसर पर केंद्रीय आवास एवं शहरी कार्य मंत्री मनोहर लाल खट्टर विशेष रूप से मौजूद रहेंगे। मुख्य समारोह में करीब 1500 लाभार्थियों को आमंत्रित किया गया है, जिन्हें मुख्यमंत्री और केंद्रीय मंत्री द्वारा प्रतीकात्मक रूप से स्वीकृति पत्र या चेक सौंपे जाएंगे। वहीं, प्रदेश के अन्य जिलों के लाभार्थी वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग और ऑनलाइन माध्यम से कार्यक्रम से जुड़ेंगे। सभी जनपदों में स्थानीय जनप्रतिनिधियों की मौजूदगी में जिला स्तरीय कार्यक्रम भी आयोजित किए जाएंगे। मुख्यमंत्री इस दौरान कुछ चयनित लाभार्थियों से सीधा संवाद कर योजना के जमीनी प्रभाव और उनके अनुभव भी जानेंगे। योगी सरकार की प्राथमिकता है कि पात्र शहरी गरीब परिवारों को समयबद्ध तरीके से पक्का आवास उपलब्ध कराया जाए। पहली किस्त जारी होते ही आवास निर्माण कार्य को गति मिलने की उम्मीद है। कार्यक्रम में नगर विकास मंत्री ए.के. शर्मा, राज्य मंत्री राकेश राठौर और नगर विकास विभाग के वरिष्ठ अधिकारी भी शामिल होंगे। विभाग ने सभी जिलों को निर्देश दिए हैं कि लाभार्थियों की उपस्थिति और भुगतान की प्रक्रिया को पूरी तरह पारदर्शी और समयबद्ध ढंग से सुनिश्चित किया जाए। यह पहल शहरी क्षेत्रों में न केवल आवास की समस्या को कम करेगी, बल्कि लोगों के जीवन स्तर को बेहतर बनाने में भी अहम भूमिका निभाएगी।




