आजमगढ़ : पूर्व विधायक ने अजगर को बिना सुरक्षा उपकरण काबू किया, बना चर्चा का विषय

Youth India Times
By -
0

 




पशु-पक्षियों से विशेष लगाव रखने वाले अरुणकांत यादव, लोगों ने की सराहना
आजमगढ़। फूलपुर विधानसभा क्षेत्र के भेड़िया बाजार में उस समय अफरातफरी मच गई जब आबादी वाले इलाके में एक विशाल अजगर निकल आया। अजगर की सूचना मिलते ही आसपास के लोगों में दहशत फैल गई। इसी दौरान मौके पर पहुंचे पूर्व विधायक अरुणकांत यादव ने बिना किसी सुरक्षा उपकरण के ही अजगर को काबू कर सबको हैरान कर दिया।बताया जा रहा है कि अरुणकांत यादव उस समय फूलपुर क्षेत्र से गुजर रहे थे, तभी उन्हें भेड़िया बाजार में अजगर निकलने की सूचना मिली। मौके पर पहुंचते ही उन्होंने हालात को भांपा और बिना किसी डर के अजगर की पूंछ पकड़कर उसे नियंत्रित कर लिया। उनकी फुर्ती और साहस देखकर मौके पर मौजूद लोग दंग रह गए। कुछ ही देर में अजगर पूरी तरह काबू में आ गया। इस घटना के बाद क्षेत्र में उनकी बहादुरी की चर्चा जोरों पर है। गौरतलब है कि अरुणकांत यादव पशु-पक्षियों और वन्य जीवों से विशेष लगाव रखते हैं। वे अपनी दिनचर्या का बड़ा हिस्सा पशुओं और पक्षियों के साथ बिताते हैं और इस विषय में गहरी रुचि रखते हैं। उन्होंने कई देशों की यात्रा भी की है और वन्य जीवों को लेकर उनकी सोच दूरगामी मानी जाती है।

Post a Comment

0Comments

Post a Comment (0)