झांसी। उत्तर प्रदेश के झांसी जिले से एक सनसनीखेज और दिल दहला देने वाली वारदात सामने आई है। अवैध संबंधों में ब्लैकमेलिंग से परेशान एक सेवानिवृत्त रेलकर्मी ने तीसरी महिला की नृशंस हत्या कर दी। हत्या के बाद शव के कई टुकड़े कर उन्हें जलाने और ठिकाने लगाने की साजिश रची गई, लेकिन ऑटो चालक की सतर्कता से पूरा मामला उजागर हो गया। सीपरी थाना क्षेत्र के नंदनपुरा निवासी राम सिंह परिहार उर्फ बृजभान (64) रेलवे से सेवानिवृत्त चतुर्थ श्रेणी कर्मचारी था। पुलिस के अनुसार, उसके सीपरी बाजार के खाती बाबा निवासी प्रीति (37) से अवैध संबंध थे। प्रीति उससे रुपये और गहनों की मांग करती थी। हाल ही में उसने ढाई लाख रुपये की मांग की और पैसा न देने पर दुष्कर्म का मुकदमा दर्ज कराने की धमकी दी। इस दबाव से परेशान राम सिंह ने अपनी दूसरी पत्नी गीता रायकवार के साथ मिलकर प्रीति की हत्या की साजिश रची। पुलिस के मुताबिक, राम सिंह ने जनवरी में ब्रह्मनगर इलाके में किराये पर मकान लिया था। आठ जनवरी को प्रीति वहां पहुंची, जहां उसकी कुल्हाड़ी से हत्या कर दी गई। शव को ठिकाने लगाने के लिए पहले ड्रम खरीदा गया, लेकिन असफल रहने पर लोहे का बड़ा बक्सा लाकर शव के टुकड़ों को उसमें भरकर जला दिया गया। करीब आठ दिन बाद शव के जले टुकड़ों को ठिकाने लगाने के लिए वह दूसरी पत्नी के बेटे नितिन की मदद से निकला, लेकिन रास्ते में ऑटो चालक को शक हो गया। सूचना पर पहुंची पुलिस ने बक्से से महिला के अधजले शरीर के टुकड़े बरामद किए। सीपरी थाना पुलिस ने मुख्य आरोपी राम सिंह, उसकी दूसरी पत्नी गीता रायकवार और बेटे नितिन को गिरफ्तार कर लिया है। एसएसपी बीबी जीटीएस मूर्ति ने बताया कि प्रीति के पति की तहरीर पर मुकदमा दर्ज कर लिया गया है और बरामद अवशेषों की डीएनए जांच कराई जाएगी।




