प्रतीक यादव ने अपर्णा यादव से तलाक का किया एलान, सोशल मीडिया पोस्ट से मचा हड़कंप

Youth India Times
By -
0

 




इंस्टाग्राम पोस्ट में गंभीर आरोप, मेंटल हेल्थ खराब होने का दावा
लखनऊ। यूपी की राजनीति से जुड़ी एक बड़ी और चौंकाने वाली खबर सामने आई है। समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव के भाई प्रतीक यादव के नाम से सोशल मीडिया पर उनकी पत्नी एवं भाजपा नेत्री अपर्णा यादव से तलाक लेने की घोषणा की गई है। इस पोस्ट के सामने आने के बाद राजनीतिक और सामाजिक गलियारों में हलचल मच गई है। @iamprateekyadav नाम के इंस्टाग्राम अकाउंट से की गई पोस्ट में लिखा गया है कि प्रतीक यादव जल्द ही अपर्णा यादव को तलाक देने जा रहे हैं। पोस्ट में आरोप लगाया गया है कि अपर्णा यादव ने उनके परिवारिक रिश्तों को खराब किया और वह केवल मशहूर व प्रभावशाली बनने की कोशिश कर रही हैं। पोस्ट में यह भी कहा गया है कि इस पूरे घटनाक्रम से उनकी मानसिक स्थिति बेहद खराब हो चुकी है, लेकिन अपर्णा यादव को इसकी कोई परवाह नहीं है। हालांकि इस मामले को लेकर अभी तक न तो प्रतीक यादव और न ही अपर्णा यादव के परिजनों की ओर से कोई आधिकारिक पुष्टि की गई है। परिवार से जुड़े सूत्रों का कहना है कि अपर्णा यादव इस समय बाहर हैं और संभव है कि सोशल मीडिया अकाउंट किसी के द्वारा हैक कर लिया गया हो। फिलहाल पूरे मामले को लेकर स्थिति स्पष्ट नहीं हो सकी है और सभी की निगाहें आधिकारिक बयान पर टिकी हुई हैं।

Post a Comment

0Comments

Post a Comment (0)