28 मुकदमों के आरोपी त्रिभुवन सिंह उर्फ गोलू और पंकज पासवान चढ़े हत्थे, अवैध तमंचे-कारतूस व बाइक बरामद
आजमगढ़। जनपद के कंधरापुर थाना क्षेत्र में मंगलवार को पुलिस और अपराधियों के बीच हुई जोरदार मुठभेड़ में दो शातिर बदमाश घायल होकर गिरफ्तार किए गए। दोनों पर चोरी, लूट, धोखाधड़ी और गैंगस्टर एक्ट सहित दर्जनों मुकदमे दर्ज हैं। पुलिस ने मुठभेड़ में आत्मरक्षार्थ फायरिंग की थी, जिसमें एक बदमाश के बाएं पैर और दूसरे के दाहिने पैर में गोली लगी। दोनों को तुरंत जिला अस्पताल भेजा गया। गिरफ्तार अभियुक्तों की शिनाख्त गाजीपुर निवासी त्रिभुवन सिंह उर्फ गोलू (34 वर्ष) पुत्र पप्पू सिंह और बिहार के कैमूर जिले के डिडखिली निवासी पंकज पासवान (25 वर्ष) पुत्र राजेंद्र पासवान के रूप में हुई है।त्रिभुवन सिंह उर्फ गोलू पर आजमगढ़, वाराणसी और गाजीपुर में चोरी, लूट, धोखाधड़ी व आर्म्स एक्ट के कुल 9 मुकदमे दर्ज हैं, जबकि पंकज पासवान पर वाराणसी और चंदौली में चोरी, लूट, जालसाजी और गैंगस्टर एक्ट सहित 19 मुकदमे दर्ज हैं। दोनों लंबे समय से सक्रिय अंतरजनपदीय अपराधी गिरोह के सदस्य बताए जा रहे हैं। मुठभेड़ स्थल से पुलिस ने दो देशी तमंचे (.315 बोर), दो जिंदा कारतूस, दो खोखा कारतूस और बिना नंबर प्लेट की एक मोटरसाइकिल बरामद की है। इस संबंध में मुकदमा अपराध संख्या 357/2025 के तहत भा.द.सं. की धारा 109/352/351(3) तथा 3/25 आर्म्स एक्ट के अंतर्गत दर्ज किया गया है। घटना की जानकारी देते हुए प्रभारी निरीक्षक अनुराग कुमार ने बताया कि मुखबिर की सूचना पर भोर्रा-मकबूलपुर अंडरपास के पास चेकिंग की जा रही थी। किशुनदासपुर से सेहदा की ओर आ रहे दोनों बदमाशों ने पुलिस को देखते ही भागने की कोशिश की और मोटरसाइकिल फिसल गई। घिरता देख दोनों ने झाड़ियों की आड़ लेकर पुलिस पर फायरिंग शुरू कर दी, जिसके जवाब में पुलिस ने भी आत्मरक्षार्थ नियंत्रित फायरिंग की। गिरफ्तारी करने वाली पुलिस टीम में प्रभारी निरीक्षक अनुराग कुमार, उप निरीक्षक प्रेमशंकर मिश्रा, धर्मेंद्र शर्मा सहित अन्य पुलिसकर्मी शामिल रहे।


