लखनऊ। राजधानी के हसनगंज क्षेत्र में एक इंटर कॉलेज में उस समय हड़कंप मच गया जब शिक्षक के कमरे से एक छात्रा के चीखने की आवाज आई। आरोपी शिक्षक छात्रा से छेड़छाड़ कर रहा था। विरोध करने पर उसने छात्रा को जान से मारने और भविष्य बर्बाद करने की धमकी दी। छात्रा की चीख सुनते ही अन्य शिक्षक दौड़कर पहुंचे तो आरोपी मौके से फरार हो गया। पीड़िता ने पुलिस को दी तहरीर में बताया कि सामाजिक विज्ञान के शिक्षक इंकलेश कुमार ने 14 नवंबर को क्लास में आकर उसे किताब देने के बहाने अपने कमरे में बुलाया। कमरे में पहुंचते ही उसने छेड़छाड़ शुरू कर दी। जब छात्रा ने विरोध किया तो शिक्षक ने धमकी दी कि अगर किसी को बताया तो उसका भविष्य बर्बाद कर देगा और जान से भी मार देगा। डर के मारे छात्रा चुप रही, लेकिन एकाएक हिम्मत जुटाकर जोर से चीख पड़ी। चीख सुनकर अन्य शिक्षक वहां पहुंचे तो आरोपी भाग निकला। हसनगंज थाना प्रभारी इंस्पेक्टर चितवन कुमार ने बताया कि पीड़िता की शिकायत पर शिक्षक इंकलेश कुमार के खिलाफ छेड़छाड़ व धमकी देने का मुकदमा दर्ज कर लिया गया है। पुलिस टीम उसके किराए के मकान पर पहुंची तो ताला लटका मिला। फोन करने पर उसने बीमारी का बहाना बनाते हुए शहर से बाहर होने की बात कही। पुलिस विभिन्न ठिकानों पर दबिश दे रही है और जल्द ही उसे गिरफ्तार कर लिया जाएगा। मामले की गहन जांच की जा रही है और सबूत जुटाए जा रहे हैं। पुलिस ने इसे बेहद गंभीर व शर्मनाक घटना बताया है।
Post a Comment
0Comments


