रिपोर्ट : आरपी सिंह
आजमगढ़। जनपद के कोतवाली फूलपुर क्षेत्र के कतरा नूरपुर गांव में सोमवार सुबह एक 16 वर्षीय किशोरी ने अपने कमरे में दुपट्टे के सहारे फंदा लगाकर आत्महत्या कर ली। मृतका का नाम संजना कन्नौजिया (16) पुत्री छब्बू कन्नौजिया बताया गया है। वह कक्षा दसवीं की छात्रा थी और काफी दिनों से अस्वस्थ चल रही थी। परिजनों के अनुसार संजना सोमवार सुबह करीब आठ बजे ट्यूशन पढ़कर घर लौटी थी। घर आने के बाद वह सीधे अपने कमरे में चली गई। साढ़े आठ बजे जब परिजनों ने उसकी सुधि ली तो कमरे का दरवाजा अंदर से बंद था। काफी आवाज देने और दरवाजा न खुलने पर परिजनों ने अन्य लोगों को बुलाया और दरवाजा तोड़ दिया। अंदर संजना दुपट्टे के फंदे से लटकी हुई थी। आनन-फानन में रस्सी काटकर उसे नीचे उतारा गया, लेकिन तब तक उसकी मौत हो चुकी थी। परिजनों और ग्रामीणों ने बताया कि संजना काफी दिनों से दिमागी रूप से परेशान थी और उसका इलाज वाराणसी (बनारस) में चल रहा था। मृतका की मां सरोजा देवी ने इसकी सूचना तुरंत कोतवाली फूलपुर को दी। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पंचनामा भरवाया और पोस्टमार्टम के लिए जिला अस्पताल भेज दिया। पुलिस मामले की जांच कर रही है।


