आजमगढ़ नगर पालिका के खिलाफ सभासदों का जोरदार प्रदर्शन, की तालाबंदी

Youth India Times
By -
0

 


सड़क, नाली, स्ट्रीट लाइट सहित मूलभूत सुविधाओं की बदइंतजामी से आक्रोशित हुए पार्षद
प्रभारी ईओ प्रियंका सिंह कई दिनों से गायब, टेंडर प्रक्रिया ठप, ग्रांट बेकार पड़ी
आजमगढ़। नगर पालिका कार्यालय के सामने सोमवार को दर्जनों वार्ड पार्षद एकजुट होकर लामबंद हो गए और नगर पालिका की लचर कार्यप्रणाली के खिलाफ जमकर नारेबाजी करते हुए नपा कार्यालय में तालाबंदी की। पार्षदों ने आरोप लगाया कि उनके वार्डों में सड़क, नाली, पटरी, खड़ंजा और पथ प्रकाश की हालत बेहद खराब है, जिससे जनता में भारी आक्रोश है। शादी-विवाह के मौसम में लोग पार्षदों से काम कराने का दबाव बना रहे हैं, लेकिन नगर पालिका से कोई काम नहीं हो पा रहा। पार्षदों का कहना था कि क्षेत्रवासी नियमित टैक्स देते हैं, फिर भी जन्म-मृत्यु प्रमाण पत्र जैसी छोटी-छोटी सुविधाओं के लिए लोगों को दफ्तर के चक्कर काटने पड़ रहे हैं। पार्षद अब जनता के सवालों का जवाब देने की स्थिति में नहीं रह गए हैं। पार्षदों ने बताया कि प्रभारी अधिशासी अधिकारी प्रियंका सिंह कई दिनों से कार्यालय नहीं आ रही हैं। सूत्रों के अनुसार उनकी ड्यूटी चुनाव कार्य में लगा दी गई है। यही हाल अन्य विभागों का भी है। बोर्ड की बैठकों में प्रस्ताव तो पारित हो जाते हैं, लेकिन धरातल पर कोई काम नहीं होता। ग्रांट आई हुई है, पर टेंडर तक नहीं हो पा रहे। शादी वाले स्थानों पर चूना छिड़काव जैसा छोटा काम भी नहीं हो पा रहा, जबकि पहले ये काम तुरंत हो जाते थे। प्रदर्शन करने वाले प्रमुख पार्षदों में पुनीत राय, चंद्रशेखर, मो. अफजल, अतुल सिंह, महताब कुरैशी, सुरेश कुमार शर्मा, विजय चंद यादव सहित कई अन्य पार्षद शामिल रहे। पार्षदों ने चेतावनी दी कि यदि शीघ्र सुधार नहीं हुआ तो आंदोलन और तेज किया जाएगा।

Post a Comment

0Comments

Post a Comment (0)