पूर्व सैनिकों के लिए खुलेगी सीएसडी कैंटीन, रक्षा मंत्री ने जारी किया आदेश
अब पूर्वांचल के सैनिकों व उनके परिवारों को आजमगढ़ में ही मिलेगा लाभ
आजमगढ़। समाजवादी पार्टी के नेता, लोकसभा में मुख्य सचेतक एवं लोक लेखा समिति के सदस्य तथा आजमगढ़ के सांसद धर्मेंद्र यादव के प्रयास से जिले के पूर्व सैनिकों के लिए सीएसडी कैंटीन खोलने का आदेश जारी कर दिया गया है। माननीय रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह द्वारा इस संबंध में स्वीकृति प्रदान किए जाने के बाद आदेश जारी हुआ है। बताया गया कि यह मांग लंबे समय से लंबित थी। पूर्व में समाजवादी सैनिक प्रकोष्ठ के पदाधिकारियों व कार्यकतार्ओं द्वारा सांसद धर्मेंद्र यादव को इस संबंध में ज्ञापन सौंपा गया था। सांसद ने पूर्व सैनिकों की इस पुरानी मांग को गंभीरता से लेते हुए रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह से व्यक्तिगत मुलाकात कर अपने संसदीय क्षेत्र आजमगढ़ में सीएसडी कैंटीन खोलने का प्रस्ताव रखा था। सांसद के प्रयासों का ही परिणाम है कि अब आदेश जारी हो चुका है। सीएसडी कैंटीन खुलने के बाद न सिर्फ आजमगढ़ बल्कि पूरे पूर्वांचल के पूर्व सैनिकों और उनके परिवारों को इसका लाभ मिलेगा। अब उन्हें जरूरी सामान के लिए अन्य जिलों या कैंट क्षेत्रों की ओर रुख नहीं करना पड़ेगा, जिससे समय और धन दोनों की बचत होगी।
