आजमगढ़ : छात्रा ने मनचले की किया पिटाई, वीडियो वायरल

Youth India Times
By -
0



छींटाकशी से थी परेशान, वीडियो के आधार पर पुलिस जांच में जुटी
आजमगढ़। सरकार द्वारा मनचलों के खिलाफ सख्त कार्रवाई के दावों के बावजूद ऐसी घटनाएं थमने का नाम नहीं ले रही हैं। शुक्रवार को शहर का एक वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है, जिसमें ई-रिक्शा में सवार एक मनचले की पिटाई का मामला सामने आया है। सूत्रों के अनुसार शहर के एलवल क्षेत्र स्थित एक विद्यालय की दो छात्राएं छुट्टी के बाद ई-रिक्शा से अपने घर जा रही थीं। इसी दौरान ई-रिक्शा में पहले से बैठे एक युवक ने छात्राओं पर छींटाकशी और छेड़खानी शुरू कर दी। शुरूआत में छात्राओं ने उसकी हरकतों को नजरअंदाज करने की कोशिश की, लेकिन जब मनचला अपनी हरकतों से बाज नहीं आया तो छात्राओं ने हिम्मत दिखाते हुए शहर कोतवाली क्षेत्र के टेहड़िया मस्जिद के पास ई-रिक्शा रुकवाया। आरोप है कि वहां छात्राओं ने मनचले को नीचे उतारकर उसकी पिटाई शुरू कर दी। इस दौरान मौके पर मौजूद कुछ लोगों ने भी युवक की जमकर धुनाई कर दी। हालांकि वीडियो में कुछ लोग युवक को मौके से फरार कराते हुए भी नजर आ रहे हैं। इस संबंध में शहर कोतवाल यजवेन्द्र पाण्डेय ने बताया कि सोशल मीडिया पर वायरल वीडियो की जांच की जा रही है। मामले की सत्यता की पड़ताल के बाद दोषी के खिलाफ आवश्यक कानूनी कार्रवाई की जाएगी।

Post a Comment

0Comments

Post a Comment (0)