आजमगढ़ : नरौली मोहल्ले में सफाई कार्य के दौरान सभासद पर जानलेवा हमला, सिर में गंभीर चोट

Youth India Times
By -
0



नाले की सफाई को लेकर हुआ विवाद, लोहे की रॉड व लाठी-डंडों से की गई मारपीट
घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल, पीड़ित ने थाने में दी तहरीर
आजमगढ़। जिले के सिधारी थाना क्षेत्र के नरौली मोहल्ले में शुक्रवार को नगर पालिका द्वारा कराए जा रहे सफाई कार्य के दौरान नगर पालिका सभासद सन्तोष चौहान पर कुछ लोगों ने हमला कर दिया। हमले में सभासद के सिर में गंभीर चोटें आईं, जिससे वह कुछ देर के लिए बेहोश हो गए। घटना से इलाके में अफरातफरी मच गई, जबकि मारपीट का वीडियो भी सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। मिली जानकारी के अनुसार, शुक्रवार को करीब साढ़े तीन बजे वार्ड संख्याझ्र01 के सभासद सन्तोष चौहान, पुत्र प्रभाकर चौहान, निवासी मोहल्ला नरौली, नगर पालिका क्षेत्र में नाले की सफाई करवा रहे थे। इसी दौरान मोहल्ले के ही जितेन्द्र चौहान पुत्र रामनाथ चौहान और मोहित चौहान पुत्र जितेन्द्र, जो पूर्व में भी एक मामले में अभियुक्त बताए जा रहे हैं, ने सफाई कार्य पर आपत्ति जताई। आरोप है कि इनके साथ वतन, रतन और राहुल ने भी मिलकर सभासद के साथ गाली-गलौज करते हुए मारपीट शुरू कर दी। बताया जा रहा है कि आरोपियों ने लोहे की रॉड, फावड़ा, लाठी-डंडा और ईंट-पत्थरों से सभासद पर हमला किया। सिर में गंभीर चोट लगने से सन्तोष चौहान मौके पर ही बेहोश हो गए। घटना होते देख आसपास के मोहल्लेवासी मौके पर पहुंचे और बीच-बचाव कर किसी तरह स्थिति को संभाला, साथ ही घायल सभासद को होश में लाने का प्रयास किया। अचानक हुई इस घटना से क्षेत्र में दहशत का माहौल बन गया। पीड़ित सभासद ने सिधारी थाने में आरोपियों के खिलाफ नामजद तहरीर देकर सख्त कानूनी कार्रवाई की मांग की है। वहीं पुलिस मामले की जांच में जुट गई है और वायरल वीडियो के आधार पर भी कार्रवाई की बात कही जा रही है।

Post a Comment

0Comments

Post a Comment (0)