फूलपुर (आजमगढ़)। त्योहारी सीजन को देखते हुए फूलपुर क्षेत्र में 24 घंटे निर्बाध बिजली आपूर्ति सुनिश्चित की जा रही है। हालांकि, बकाया विद्युत बिलों की वसूली अपेक्षा से कम हो रही है। इसे देखते हुए विद्युत विभाग ने रविवार को भी कैश काउंटर खोलने का निर्णय लिया है, ताकि उपभोक्ता अपने बिल जमा कर सकें।
अधिशासी अभियंता विद्युत वितरण खंड फूलपुर, हरीश प्रजापति ने बताया कि उपभोक्ताओं को निर्बाध बिजली आपूर्ति प्रदान की जा रही है। उन्होंने सभी उपखंड अधिकारियों और अवर अभियंताओं को निर्देश दिए हैं कि रविवार को सभी उपकेंद्रों पर कैश काउंटर खुले रखे जाएं। साथ ही, लाइनमैन और मीटर रीडर के माध्यम से ग्रामीण और शहरी क्षेत्रों में उपभोक्ताओं को इसकी सूचना दी जाए।
हरीश प्रजापति ने कहा कि निर्बाध बिजली आपूर्ति के लिए उपभोक्ताओं का सहयोग आवश्यक है। उन्होंने अपील की कि उपभोक्ता अपने बकाया बिल समय पर जमा करें, ताकि बिजली आपूर्ति की गुणवत्ता बनी रहे। रविवार को छुट्टी के दिन भी काउंटर खोलने का निर्णय उपभोक्ताओं की सुविधा के लिए लिया गया है।




