आज़मगढ़। केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (सीबीएसई) द्वारा आयोजित दो दिवसीय शिक्षक प्रशिक्षण कार्यक्रम का शुभारंभ शनिवार को सेन्ट्रल पब्लिक स्कूल, जाफरपुर, आज़मगढ़ में हुआ। इस कार्यक्रम का मुख्य विषय "Competency Based Assessment" (दक्षता-आधारित मूल्यांकन) रहा, जिसमें 60 शिक्षकों ने उत्साहपूर्वक भाग लिया।
कार्यक्रम का उद्घाटन सीबीएसई द्वारा नियुक्त मास्टर ट्रेनर ज्योति ऋचारिया, प्रधानाचार्या, हरीश चंद्र मिश्र पब्लिक स्कूल, आज़मगढ़ और मनीष कुमार राय, पीजीटी (वाणिज्य), हैप्पी मॉडल स्कूल, वाराणसी ने दीप प्रज्वलित कर किया। सीपीएस ग्रुप ऑफ स्कूल्स के मैनेजर डॉ. आजाद अहमद खान ने विशेषज्ञों का बुके देकर स्वागत किया और शिक्षकों को दक्षता-आधारित मूल्यांकन की अवधारणा से अवगत कराते हुए कार्यक्रम की शुरुआत की।
मास्टर ट्रेनर ज्योति ऋचारिया ने बताया कि दक्षता-आधारित मूल्यांकन विद्यार्थियों की समझ, अनुप्रयोग क्षमता और आलोचनात्मक चिंतन को परखने का प्रभावी माध्यम है। वहीं, मनीष कुमार राय ने शिक्षकों को विभिन्न मूल्यांकन तकनीकों, प्रश्न निर्माण की प्रक्रिया और सीखने के परिणामों के साथ मूल्यांकन के संबंध को व्यवहारिक उदाहरणों के माध्यम से समझाया। दोनों विशेषज्ञों ने शिक्षकों को कक्षा शिक्षण में इस पद्धति के उपयोग और गुणवत्तापूर्ण शिक्षा प्रदान करने के लिए प्रेरित किया। कार्यक्रम का समापन शिक्षकों के सक्रिय सहभागिता और प्रश्नोत्तर सत्र के साथ हुआ। सहभागियों ने इस प्रशिक्षण को अत्यंत उपयोगी और ज्ञानवर्धक बताया। सीबीएसई द्वारा आयोजित इस तरह के प्रशिक्षण कार्यक्रमों की शिक्षकों ने जमकर सराहना की।




