आजमगढ़ : पुलिस ने विवाद को विवाह में बदला

Youth India Times
By -
0



मिशन शक्ति की अनूठी पहल, अधिकारियों की मध्यस्थता के बाद परिजन भी हुए राजी
आजमगढ़। उत्तर प्रदेश सरकार के मिशन शक्ति अभियान फेज-5.0 के तहत आजमगढ़ पुलिस ने एक वैवाहिक विवाद का सफलतापूर्वक समाधान किया। थाना कोतवाली, आजमगढ़ में वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक डॉ. अनिल कुमार के निर्देशन और पुलिस अधीक्षक (ग्रामीण)/नोडल अधिकारी मिशन शक्ति चिराग जैन तथा क्षेत्राधिकारी सदर आस्था जायसवाल के नेतृत्व में यह कार्रवाई की गई। यह अभियान महिलाओं की सुरक्षा, सम्मान और स्वावलंबन को बढ़ावा देने के लिए 20 सितंबर को मुख्यमंत्री द्वारा शुरू किया गया था।
मामले के अनुसार थाना कोतवाली में एक आवेदक ने मिशन शक्ति केंद्र पर शिकायत दर्ज कराई कि उनकी 19 वर्षीय पुत्री को पड़ोसी युवक शुभम पुत्र राज कुमार बहला-फुसलाकर ले गया है। पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए उपनिरीक्षक महेंद्र कुमार, कांस्टेबल रणवीर यादव, हेड कांस्टेबल हरेंद्र यादव, महिला कांस्टेबल नीरजा सिंह और शिखा सिंह की टीम ने मौके पर पहुंचकर जांच शुरू की। जांच में पता चला कि युवती और युवक, दोनों बालिग हैं और आपसी सहमति से विवाह करना चाहते हैं। पुलिस ने दोनों पक्षों को थाने पर बुलाकर समझाया। गहन वार्ता के बाद दोनों परिवारों ने विवाह के लिए सहमति दे दी। आवेदक ने पुलिस की त्वरित और संवेदनशील कार्रवाई पर संतोष जताया और किसी अन्य कानूनी कार्रवाई की आवश्यकता नहीं बताई।

Post a Comment

0Comments

Post a Comment (0)