रफ्तार का कहर, सड़क पर बिखरीं लाशें

Youth India Times
By -
0

 




भयानक हादसे से मातम में बदलीं शादी की खुशियां
आगरा। आगरा के नगला बूढ़ी में शुक्रवार रात एक तेज रफ्तार कार ने पांच लोगों की जान ले ली। हादसे के बाद पीड़ित परिवारों में कोहराम मच गया। एसएन मेडिकल कॉलेज की इमरजेंसी में परिजन फूट-फूटकर रोते नजर आए। मृतकों में एक मां, एक युवा फूड डिलीवरी बॉय, दो दोस्त और एक मजदूर शामिल हैं। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है, जबकि परिजनों ने मुआवजे की मांग को लेकर हंगामा किया।
हादसे में मारी गई बबली (35) अपने परिवार का भरण-पोषण घरों में काम करके करती थीं। उनकी शादी 10 साल पहले सादाबाद के मिढ़ावली निवासी हरेश से हुई थी। उनके तीन बच्चे हैं, जिनमें से एक बेटा कर्मवीर दिव्यांग है। बबली अपनी भांजी की शादी की तैयारियों में जुटी थीं और शुक्रवार रात बेटे गोलू को कपड़े दिलाने जा रही थीं। तभी कार ने उन्हें टक्कर मार दी, जिससे उनकी मौके पर ही मौत हो गई। गोलू के पैर में चोट आई। परिजनों ने मुआवजे की मांग को लेकर पुलिस से हंगामा किया, जिसे बाद में समझा-बुझाकर शांत किया गया।
हादसे में फूड डिलीवरी बॉय भानु प्रताप मिश्रा (28) की भी जान चली गई। भानु की तीन साल पहले रामा से शादी हुई थी और उनका डेढ़ साल का बेटा चेतन है। वह एक ऑर्डर डिलीवर करने निकले थे, जब कार ने उन्हें चपेट में लिया। उनके पिता कूलर की दुकान चलाते हैं और परिवार का कहना है कि अब उनका सहारा छिन गया। वहीं, नगला बूढ़ी निवासी कमल (24) पेंटर थे और दोस्त कृष्णा के साथ कपड़े खरीदने जा रहे थे। दोनों को कार ने टक्कर मारी, जिससे उनकी मौके पर ही मौत हो गई। कमल की पत्नी की डिलीवरी के 10 दिन बाद ही दो साल पहले मौत हो गई थी और उनका दो साल का बेटा अब अनाथ हो गया। नगला बूढ़ी निवासी बंटेश (50) मजदूरी करते थे और सब्जी लेने निकले थे, जब हादसे में उनकी भी जान चली गई।

Post a Comment

0Comments

Post a Comment (0)