आजमगढ़। जनपद के बरदह थाना क्षेत्र के अहिरौली छतरपुर में गुरुवार रात करीब 9:30 बजे दलित बस्ती में कुमन देवी के घर में घुसने की कोशिश के दौरान बवाल मच गया। कुमन देवी, जो अपने पति जितेंद्र (दिल्ली में रहते हैं) के बिना सास रमौता के साथ रहती हैं, उस समय बर्तन मांज रही थीं। तभी घाटमपुर निवासी 20 वर्षीय मंगरु सरोज और उसके दो साथियों ने उनके घर में घुसने की कोशिश की। कुमन के शोर मचाने पर दर्जनों ग्रामीण जुट गए और मंगरु को पकड़कर उसकी पिटाई कर दी।
घटना की सूचना पर मौके पर पहुंचे बरदह थाने के सिपाही अनिल सरोज (32) ने बीच-बचाव की कोशिश की, लेकिन गुस्साए ग्रामीणों ने उन्हें भी निशाना बना लिया। अनिल के सिर में गंभीर चोट लगी, जिसके लिए 12 टांके लगाए गए। मंगरु और अनिल को बरदह सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र ले जाया गया, जहां से दोनों को जौनपुर रेफर किया गया। पीड़िता कुमन को प्राथमिक उपचार के बाद छोड़ दिया गया। कुमन ने शुक्रवार को शिकायत दर्ज की, लेकिन उनकी सुनवाई न होने की शिकायत की। बरदह थानाध्यक्ष राजीव कुमार सिंह ने बताया कि सिपाही सादे वर्दी में ड्यूटी पर था और मामले की जांच के बाद कार्रवाई की जाएगी। ग्रामीणों ने आरोप लगाया कि थाने के सिपाही अक्सर गांव में दावतों में शामिल होते हैं। गौरतलब है कि कुछ माह पहले बरदह थानाध्यक्ष पर भी बवाल के दौरान हमला हुआ था।




