आजमगढ़ के चर्चित व्यक्ति के यहां गरजा बुलडोजर

Youth India Times
By -
0

  




जमीन पर अवैध कब्जे का आरोप, मंडलायुक्त के आदेश पर हुई कार्रवाई
आजमगढ़। जनपद के रानी की सराय थाना क्षेत्र के बेलइसा में शनिवार को आजमगढ़ विकास प्राधिकरण (एडीए) की टीम ने पुलिस और राजस्व विभाग के अधिकारियों के साथ मिलकर एक बड़ी अतिक्रमण हटाओ कार्रवाई को अंजाम दिया। यह कार्रवाई मंडलायुक्त के स्पष्ट निर्देश पर की गई, जिसमें बेलइसा में एडीए की जमीन पर गोविंद दूबे द्वारा किए गए अतिक्रमण को हटाया गया। इस दौरान भारी पुलिस बल मौजूद रहा ताकि कार्रवाई में किसी प्रकार की बाधा न आए। गोविंद दूबे, जो अपनी राजनीतिक गतिविधियों के चलते अक्सर सुर्खियों में रहते हैं, इस मामले में भी चर्चा का विषय बन गए हैं।
यह मामला लंबे समय से मंडलायुक्त कार्यालय में विचाराधीन था। गोविंद दूबे द्वारा एडीए की जमीन पर अवैध कब्जा किए जाने की शिकायत के बाद मंडलायुक्त ने इस मुद्दे को गंभीरता से लिया। जांच के बाद यह पाया गया कि बेलइसा में एडीए की जमीन पर अतिक्रमण किया गया था, जिसके बाद मंडलायुक्त ने अतिक्रमण हटाने के लिए सख्त निर्देश जारी किए। शनिवार को इस आदेश के अनुपालन में एडीए की टीम, स्थानीय पुलिस और राजस्व विभाग के अधिकारियों ने संयुक्त रूप से कार्रवाई की। कार्रवाई के दौरान अतिक्रमण को पूरी तरह हटा दिया गया, और जमीन को वापस एडीए के नियंत्रण में ले लिया गया। गोविंद दूबे का नाम आजमगढ़ में राजनीतिक और सामाजिक हलकों में जाना-पहचाना है। उनकी सक्रिय राजनीतिक गतिविधियों के कारण वे अक्सर चर्चा में रहते हैं।

Post a Comment

0Comments

Post a Comment (0)