सो रहे पति की आंख में मिर्च डालकर चाकू से गोदा

Youth India Times
By -
0

 







प्राइवेट पार्ट काटकर किया अलग; पुलिस ने पत्नी को लिया हिरासत में
अमेठी : उत्तर प्रदेश के अमेठी जिले के जगदीशपुर क्षेत्र में एक दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है। पारिवारिक विवाद के चलते रविवार तड़के एक पत्नी ने अपने पति पर नशीला पदार्थ खिलाकर और आंख में मिर्च डालकर चाकू से ताबड़तोड़ हमला किया। इस दौरान उसने पति के नाजुक अंग को काटकर अलग कर दिया। गंभीर हालत में पीड़ित को पहले जगदीशपुर ट्रॉमा सेंटर ले जाया गया, जहां से उसे एम्स रायबरेली रेफर किया गया। पुलिस ने आरोपी पत्नी को हिरासत में लेकर पूछताछ शुरू कर दी है।
जानकारी के अनुसार, जगदीशपुर के मैगलगंज मजरे कचनाव गांव निवासी अंसार (38) अपनी दूसरी पत्नी नाजनी के साथ कमरे में सो रहा था। तड़के करीब 3 बजे नाजनी ने पहले अंसार को नशीला पदार्थ खिलाया, फिर उसकी आंख में मिर्च डालकर चाकू से कई वार किए। इस हमले में अंसार का नाजुक अंग भी काट दिया गया। शोर सुनकर परिजन मौके पर पहुंचे, लेकिन तब तक नाजनी कमरे से भाग चुकी थी।
पीड़ित के भाई सूफियान ने बताया कि अंसार की पहली शादी 14 साल पहले अयोध्या के इटौंजा निवासी शब्तुन से हुई थी, लेकिन संतान न होने के कारण आठ महीने पहले उसने नाजनी से दूसरी शादी की थी। नाजनी आए दिन अंसार को धमकी देती थी। शनिवार रात भी दोनों के बीच विवाद हुआ था। सूफियान के मुताबिक, आशंका के चलते अंसार देर रात तक जागता रहा, लेकिन सोने के बाद यह वारदात हुई।
परिजनों ने 108 एंबुलेंस की मदद से अंसार को जगदीशपुर ट्रॉमा सेंटर पहुंचाया, जहां चिकित्सकों ने उसकी हालत गंभीर बताकर एम्स रायबरेली रेफर कर दिया। सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और जांच शुरू की। थाना प्रभारी विधान चंद यादव ने बताया कि पीड़ित के भाई की तहरीर पर आरोपी पत्नी नाजनी के खिलाफ संबंधित धाराओं में मुकदमा दर्ज कर लिया गया है। नाजनी को हिरासत में ले लिया गया है और पूछताछ के बाद आगे की विधिक कार्रवाई की जाएगी।

Post a Comment

0Comments

Post a Comment (0)