देवर ने भाभी और भतीजे को चाकू से गोदकर उतारा मौत के घाट

Youth India Times
By -
0










डबल मर्डर से मची सनसनी, चीखें सुन दहल गया पूरा गांव; इतनी सी थी बात
अमेठी : उत्तर प्रदेश के अमेठी जिले के मुसाफिरखाना कोतवाली क्षेत्र के रुदौली गांव में गुरुवार सुबह एक दिल दहला देने वाली घटना सामने आई। यहां रामराज नाम के व्यक्ति ने जमीन विवाद के चलते अपनी भाभी रामा (45) और भतीजे आकाश (18) पर चाकू से ताबड़तोड़ हमला कर उनकी हत्या कर दी। घटना के बाद आरोपी मौके से फरार हो गया।
पुलिस के अनुसार, रामा अपने बेटे आकाश के साथ सुबह खेत में काम कर रही थी। इसी दौरान रामराज, जो लंबे समय से जमीन को लेकर उनसे रंजिश रखता था, चाकू लेकर वहां पहुंचा और दोनों पर हमला कर दिया। दोनों गंभीर रूप से घायल होकर जमीन पर गिर पड़े। चीख-पुकार सुनकर आसपास के ग्रामीण मौके पर पहुंचे और दोनों को तुरंत मुसाफिरखाना सीएचसी ले गए, जहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया।
घटना की सूचना मिलते ही कोतवाली प्रभारी विवेक सिंह और फोरेंसिक टीम मौके पर पहुंची। पुलिस ने मौका मुआयना कर साक्ष्य जुटाए। सीओ अतुल कुमार सिंह ने बताया कि आरोपी रामराज की तलाश में संभावित ठिकानों पर छापेमारी की जा रही है और उसे जल्द गिरफ्तार कर लिया जाएगा।

Post a Comment

0Comments

Post a Comment (0)