आजमगढ़ में पुलिस मुठभेड़: डाकघर लूट के आरोपी को लगी गोली, एक अन्य साथी भी गिरफ्तार, तीसरा अभियुक्त फरार

Youth India Times
By -
0










फूलपुर पुलिस ने लूट की घटना को सुलझाया, बरामद किए हथियार और लूट का सामान
रिपोर्ट : आरपी सिंह
आजमगढ़: जिले के फूलपुर थाना क्षेत्र में पुलिस ने बड़ी कार्रवाई करते हुए 18 अगस्त को डाकघर के पोस्टमास्टर के साथ हुई लूट की घटना में शामिल दो अभियुक्तों को गिरफ्तार किया है। इस दौरान हुई मुठभेड़ में एक अभियुक्त घायल हो गया, जबकि तीसरा अभियुक्त अंधेरे का फायदा उठाकर फरार हो गया। पुलिस ने अभियुक्तों के कब्जे से अवैध हथियार, लूटा गया सामान और नकदी बरामद की है।
घटना का विवरण देते हुए अपर पुलिस अधीक्षक ग्रामीण चिराग जैन ने बताया कि 21 अगस्त की रात करीब 1:10 बजे, थानाध्यक्ष सच्चिदानंद यादव को मुखबिर से सूचना मिली कि लूट की घटना में शामिल अपराधी सफेद अपाचे मोटरसाइकिल से फूलपुर की ओर जा रहे हैं। पुलिस ने मनरा गांव के पास घेराबंदी की। जैसे ही तीन संदिग्ध मोटरसाइकिल सवार दिखाई दिए, उन्हें रुकने का इशारा किया गया। लेकिन, अभियुक्तों ने पुलिस पर फायरिंग शुरू कर दी। जवाबी कार्रवाई में पुलिस ने नियंत्रित फायरिंग की, जिसमें अभियुक्त सलीम पुत्र हबीब के दाहिने पैर में गोली लगी। उसे उपचार के लिए सीएचसी फूलपुर भेजा गया। दूसरा अभियुक्त अंश मौर्या मौके पर पकड़ा गया, जबकि तीसरा अभियुक्त ऋषभ कश्यप फरार हो गया। पुलिस ने अभियुक्तों के पास से दो अवैध देशी तमंचे (.315 बोर), दो जिंदा कारतूस, तीन खोखा कारतूस, लूटा गया आईटेल मोबाइल, 4270 रुपये नकद, आधार कार्ड, पैन कार्ड, चार पासबुक और एक रोलदार कॉपी बरामद की।
बता दें कि 18 अगस्त को पोस्टमास्टर दयाशंकर यादव ने फूलपुर थाने में शिकायत दर्ज की थी कि मुड़ियार से चितरावल रोड पर तीन मोटरसाइकिल सवारों ने उनका बैग छीन लिया, जिसमें सरकारी मोबाइल, निजी मोबाइल, डाकघर का डिवाइस, 8000 रुपये नकद और कुछ दस्तावेज थे। इस मामले में मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू की गई। पूछताछ में गिरफ्तार अभियुक्त सलीम ने बताया कि उनके साथी अंश मौर्या, ऋषभ कश्यप और अरफात ने मिलकर इस घटना को अंजाम दिया था। अरफात ने डाकघर के पोस्टमास्टर की रेकी करवाकर लूट की योजना बनाई थी। बरामद मोटरसाइकिल को सलीम ने अपने जिम में आने वाले एक व्यक्ति से उधार लिया था।

Post a Comment

0Comments

Post a Comment (0)