संपत्ति विवाद बना कारण, आरोपी बेटा फरार, पुलिस ने शुरू की जांच
आजमगढ़। जनपद के अतरौलिया थाना क्षेत्र के अचली गांव में गुरुवार सुबह 11 बजे एक दिल दहलाने वाली घटना सामने आई, जहां एक बेटे ने अपनी मां को कुल्हाड़ी से काटकर मौत के घाट उतार दिया। मृतका की पहचान विजयकांत पांडेय (55 वर्ष) के रूप में हुई, जो अपने छोटे बेटे प्रवीण पांडेय के साथ गांव में रहती थीं। जानकारी के अनुसार, विजयकांत के पति गोपाल पांडेय की मृत्यु छह वर्ष पहले हो चुकी थी। उनका बड़ा बेटा प्रणव पांडेय अपनी पत्नी और बच्चों के साथ आजमगढ़ में रहता है। पिछले कुछ दिनों से परिवार में संपत्ति को लेकर विवाद चल रहा था। गुरुवार सुबह विजयकांत ने अपने छोटे बेटे प्रवीण को बड़े बेटे प्रणव के लिए चावल, गेहूं और अन्य सामग्री देकर आजमगढ़ भेजा था। इसी बीच, प्रणव सुबह मन में कुंठा लिए अचलीपुर पहुंच गया।
प्रणव ने मां से संपत्ति को लेकर विवाद शुरू किया और गुस्से में आकर घर में रखी कुल्हाड़ी से विजयकांत पर ताबड़तोड़ वार कर दिए। गंभीर रूप से घायल विजयकांत ने मौके पर ही दम तोड़ दिया। प्रणव हमले के बाद फरार हो गया। शोर सुनकर पहुंचे पड़ोसियों ने विजयकांत को 100 शैया संयुक्त जिला चिकित्सालय अतरौलिया पहुंचाया, जहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। प्रणव ने मां के गर्दन, कंधे और सिर पर कुल्हाड़ी से कई वार किए। इस दौरान प्रवीण की पत्नी श्वेता अपने बच्चों के साथ एक कमरे में छिप गई और उसने फोन पर प्रवीण को घटना की जानकारी दी। सूचना मिलते ही प्रवीण आजमगढ़ से घर पहुंचा, लेकिन तब तक उनकी मां की मौत हो चुकी थी। घटना की सूचना पर अतरौलिया थाना अध्यक्ष अमित कुमार मिश्रा और क्षेत्राधिकारी अजय प्रताप सिंह ने मौके पर पहुंचकर शव को पोस्टमॉर्टम के लिए भेजा और जांच शुरू कर दी। पुलिस आरोपी प्रणव की तलाश में जुट गई है। इस घटना ने पूरे गांव को स्तब्ध कर दिया है।










