आजमगढ़: नंद एकेडमी की छात्रा सोनाली गुप्ता ने नीट परीक्षा में हासिल की सफलता, महाविद्यालय में हुआ भव्य स्वागत

Youth India Times
By -
0










सोनाली की सफलता महाविद्यालय की शैक्षिक गुणवत्ता और समर्पण का परिणाम : सच्चिदानंद यादव, प्रबंधक
सोनाली ने साबित कर दिया कि सही मार्गदर्शन और कठिन परिश्रम से कोई भी लक्ष्य असंभव नहीं : कृष्णानंद यादव, संस्थापक
आजमगढ़। नंद एकेडमी रोहुआ मुस्तफाबाद एवं नंद एकेडमी बीटीसी कॉलेज रोहुआ मुस्तफाबाद की छात्रा सोनाली गुप्ता ने नीट परीक्षा में शानदार सफलता हासिल कर महाविद्यालय का नाम रोशन किया है। इस उपलब्धि पर महाविद्यालय में सोनाली का भव्य स्वागत किया गया। सोनाली ने सत्र 2021-22 में महाविद्यालय से बीएससी की पढ़ाई पूरी की थी।
सोनाली गुप्ता ने अपनी सफलता का श्रेय महाविद्यालय के बेहतर शैक्षिक सहयोग और अपनी कड़ी मेहनत को दिया। उन्होंने कहा, "महाविद्यालय के प्रबंधन, शिक्षकों और सहपाठियों के मार्गदर्शन और प्रोत्साहन ने मुझे इस मुकाम तक पहुंचाने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई।" उन्होंने विद्यालय प्रबंधन और शिक्षकों के प्रति आभार व्यक्त किया।
संस्थापक कृष्णानंद यादव ने भी सोनाली को बधाई देते हुए कहा, "सोनाली ने अपनी मेहनत और लगन से यह साबित कर दिया कि सही मार्गदर्शन और कठिन परिश्रम से कोई भी लक्ष्य असंभव नहीं है। उनकी इस सफलता से अन्य छात्रों को भी प्रेरणा मिलेगी।"
महाविद्यालय के प्रबंधक सच्चिदानंद यादव ने सोनाली की उपलब्धि पर प्रसन्नता जताते हुए कहा, "सोनाली की सफलता हम सभी के लिए गर्व का विषय है। यह महाविद्यालय की शैक्षिक गुणवत्ता और समर्पण का परिणाम है। हम भविष्य में भी अपने छात्रों को ऐसी उपलब्धियां हासिल करने के लिए प्रेरित करते रहेंगे।"
सोनाली की इस उपलब्धि पर महाविद्यालय के शिक्षक, कर्मचारी और छात्र-छात्राओं ने भी उन्हें शुभकामनाएं दीं और उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की।

Post a Comment

0Comments

Post a Comment (0)