आजमगढ़। लालगंज के बैरीडीह निवासी डॉ. मिर्जा शफी बेग ने अपनी मेहनत और लगन से नेशनल मेडिकल कमीशन (NMC) द्वारा आयोजित फॉरेन मेडिकल ग्रेजुएट एग्जाम (FMGE) में शानदार सफलता हासिल की है। चीन में छह वर्षों तक MBBS की पढ़ाई पूरी करने के बाद डॉ. शफी ने दिल्ली में आयोजित इस कठिन परीक्षा को पास कर लालगंज और आजमगढ़ जिले का नाम रोशन किया। बुधवार को घोषित परिणाम के बाद उनके गांव और क्षेत्र में खुशी की लहर दौड़ गई।
डॉ. शफी बेग, जो छह भाइयों में सबसे छोटे हैं, के घर पर बधाई देने वालों का तांता लगा हुआ है। उनके बड़े भाई डॉ. मिर्जा आदिल बेग (MBBS, MD), पत्रकार मिर्जा तारिक बेग, और अन्य भाई मिर्जा राशिद, सलीम, और फहीम बेग को भी इस उपलब्धि पर ढेरों शुभकामनाएं मिल रही हैं। अपनी सफलता पर डॉ. शफी ने कहा, "कठिन परिश्रम और संघर्ष के बाद यह उपलब्धि मेरे लिए गर्व का क्षण है। मैं अपने जिले में रहकर लोगों की सेवा करना चाहता हूं।" उनकी इस उपलब्धि ने पूरे लालगंज क्षेत्र और आजमगढ़ जिले को गौरवान्वित किया है।










