आजमगढ़ : प्रतिभा निकेतन इंटर कॉलेज में धूमधाम से मनाया गया स्वतंत्रता दिवस समारोह

Youth India Times
By -
0

 










देशभक्ति से सराबोर सांस्कृतिक प्रस्तुतियां ने बांधा समां
हम आजाद भारत में सांस ले रहे हैं, यह हमारे शहीदों की देन : रमाकांत वर्मा, प्रबंधक
आजमगढ़। प्रतिभा निकेतन इंटर कॉलेज में 15 अगस्त को स्वतंत्रता दिवस समारोह बड़े उत्साह और धूमधाम के साथ मनाया गया। विद्यालय की अध्यक्ष सरस्वती वर्मा ने ध्वजारोहण कर तिरंगे को सलामी दी। इस अवसर पर विद्यालय के प्रबंधक रमाकांत वर्मा ने बच्चों को संबोधित करते हुए कहा कि आजादी के लिए हमारे स्वतंत्रता संग्राम सेनानियों और अमर शहीदों का योगदान अतुलनीय है। उन्होंने कहा, “हम आज आजाद भारत में सांस ले रहे हैं, यह हमारे शहीदों की देन है।” उन्होंने महात्मा गांधी के स्वदेशी आंदोलन का जिक्र करते हुए भारतीय कारीगरों और शिल्पकारों के कौशल को प्रोत्साहन देने की बात पर जोर दिया।
समारोह में विद्यालय के बच्चों ने देशभक्ति और राष्ट्रप्रेम से ओतप्रोत मनमोहक सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किए, जिन्होंने उपस्थित सभी लोगों का मन मोह लिया। इन प्रस्तुतियों ने स्वतंत्रता संग्राम की भावना को जीवंत कर दिया। कार्यक्रम में विद्यालय के प्रधानाचार्य ध्रुव चंद मौर्य, उप प्रधानाचार्य प्रीति श्रीवास्तव सहित सभी शिक्षक-शिक्षिकाएं और छात्र-छात्राएं उपस्थित रहे। समारोह ने सभी में देशप्रेम की भावना को और प्रबल किया।

Post a Comment

0Comments

Post a Comment (0)