नई नवेली दुल्हन ने ससुराल में मचाया हंगामा, पति को दी मुस्कान-सोनम जैसी घटना की धमकी

Youth India Times
By -
0

 







सुहागरात के अगले दिन से ही तेवर में आई कहा प्रेमी संग रहूंगी वरना..
अलीगढ़ : उत्तर प्रदेश के अलीगढ़ जिले के रोरावर थाना क्षेत्र से एक हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है, जहां एक नई नवेली दुल्हन ने ससुराल पहुंचते ही अपने तेवर दिखाए। दुल्हन ने पति के साथ वैवाहिक संबंध बनाने से इनकार करते हुए मुस्कान और सोनम जैसी घटना की धमकी दी और कहा कि उसकी शादी जबरदस्ती कराई गई है। उसने साफ तौर पर कहा कि वह अपने प्रेमी के साथ ही रहना चाहती है। दुल्हन की इस हरकत से ससुराल वाले दंग रह गए और आनन-फानन में रोरावर थाने पहुंचकर पुलिस से गुहार लगाई।
जानकारी के अनुसार, जीवनगढ़ के रहने वाले एक युवक का निकाह 22 जून को अलहदादपुर नीवर की एक युवती के साथ बड़े धूमधाम से हुआ था। शादी के बाद दोनों परिवारों में खुशी का माहौल था। लेकिन ससुराल पहुंचते ही दुल्हन का व्यवहार अचानक बदल गया। दूल्हे ने जब सामान्य वैवाहिक संबंध बनाने की कोशिश की, तो दुल्हन ने मुस्कान और सोनम जैसी घटनाओं का जिक्र करते हुए धमकी दी, जिससे वह डर गया। घबराए दूल्हे ने यह बात अपने परिजनों को बताई।
ससुराल वालों ने दुल्हन की मां को बुलाकर उसे समझाने की कोशिश की, लेकिन बात नहीं बनी। आखिरकार, मायके और ससुराल दोनों पक्षों के लोग दुल्हन को लेकर रोरावर थाने पहुंचे। ससुराल वालों ने कोतवाल शिव शंकर गुप्ता से गुहार लगाई, "साहब, हमें हमारी बहू से बचाओ, वह हमारे बेटे को मारने की धमकी दे रही है।"
कोतवाल ने जब दुल्हन से पूछताछ की, तो उसने स्पष्ट कहा कि उसकी शादी जबरदस्ती कराई गई है और वह अपने प्रेमी के साथ रहना चाहती है। पुलिस ने मामले की संवेदनशीलता को देखते हुए दुल्हन के प्रेमी को थाने बुलाया है। कोतवाल शिव शंकर गुप्ता ने बताया कि दोनों पक्षों से बातचीत के बाद ही आगे की कार्रवाई की जाएगी।

Post a Comment

0Comments

Post a Comment (0)