आजमगढ़ : आगामी 9 जुलाई, बुधवार को वृहद वृक्षारोपण दिवस के अवसर पर उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के आजमगढ़ दौरे की तैयारियां जोर-शोर से शुरू हो गई हैं। शनिवार को जिलाधिकारी रविन्द्र कुमार और वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक हेमराज मीना ने अपने मातहत अधिकारियों व कर्मचारियों के साथ मुबारकपुर थाना क्षेत्र के केरमा गांव में यूपीडा की भूमि पर चार घंटे तक कार्यक्रम स्थल का निरीक्षण किया और हेलीपैड व जनसभा स्थल की रूपरेखा तैयार की।
केरमा गांव में यूपीडा के स्वामित्व वाली विशाल भूमि पर आयोजित होने वाले इस कार्यक्रम में मुख्यमंत्री द्वारा वृक्षारोपण और जनसभा को संबोधित करने की संभावना है। हेलीपैड निर्माण का जिम्मा लोक निर्माण विभाग को सौंपा गया है, जबकि वृक्षारोपण कार्यक्रम की तैयारियां विकास विभाग द्वारा की जा रही हैं। जिलाधिकारी ने बारिश के मौसम को ध्यान में रखते हुए पूर्वांचल एक्सप्रेस-वे पर चढ़कर हालात का जायजा लिया और आवश्यक दिशा-निर्देश दिए।
कार्यक्रम की तैयारियों में डीसी मनरेगा राम उदरेज यादव सहित अन्य अधिकारी व कर्मचारी भी मौजूद रहे। प्रशासन ने मुख्यमंत्री के आगमन को लेकर सभी व्यवस्थाओं को समय रहते पूरा करने के लिए कमर कस ली है।