हिस्ट्रीशीटर ने जबरदस्ती भिजवा दी एक लाख रूपये और मिठाई

Youth India Times
By -
0

अपने गुर्गे की पत्नी को अपराध के बल पर बनाना चाहता है निर्विरोध ब्लाक
भाजपा नेता के नेतृत्व में क्षेत्र पंचायत सदस्यों ने एसपी को सौंपा ज्ञापन
गाजीपुर। विकास खण्ड जखनियां के आठ क्षेत्र पंचायत सदस्यों के साथ ही सैकड़ों लोगों ने आज भाजपा नेता डा.संतोष कुमार यादव के नेतृत्व में पुलिस अधीक्षक डा.ओमप्रकाश सिंह को पत्रक देकर हिस्ट्रीशीटर सत्येन्द्र सिंह उर्फ मसाला द्वारा क्षेत्र पंचायत सदस्यों के साथ मार पीट करने का आरोप लगाया है। इसके साथ ही क्षेत्र पंचायत सदस्यों ने पुलिस अधीक्षक को बताया की हिस्ट्रीशीटर सत्येन्द्र सिंह मसाला अपने गुर्गे की पत्नी को अपने अपराध के बल पर निर्विरोध ब्लाक प्रमुख बनना चाहता है और वह जबरदस्ती हम लोगों के घर मीठा के पैकेट में एक एक लाख रुपए वे जबरदस्ती हम लोगों को दे दिए।बाद में हम लोगों ने देखा तो उस डिब्बे में पैसा था।तो हम लोगों ने पूछा की पैसा क्यो दिए हैं,तो उन्होंने कहा कि वह पैसा वोट देने के लिए दिया हूं। और बोलें की कोई विरोध करने की कोशिश करेगा तो जैसे पूर्व में अपने विरोधियों के चिथड़े उड़ा दिया उसी तरह इस बार भी करुंगा।और क्षेत्र पंचायत सदस्यों ने आरोप लगाया कि सत्येन्द्र सिंह उर्फ मसाला हम लोगों का प्रमाण पत्र देखने के बहाने जबरदस्ती ले लिए हैं।और आज हम लोग क्षेत्र पंचायत सदस्यों की बैठक में जा रहे थे,तो घेर कर रायफल, पिस्टल सटाकर मेरे कुछ साथीयों को उठा लिया, तथा सहयोगी निखिल यादव, धीरेन्द्र यादव,को मारे पीटे भी तथा वोट नहीं देने पर जान से मारने की धमकी दिए।डा. संतोष कुमार यादव एवं क्षेत्र पंचायत सदस्यों ने पुलिस अधीक्षक से मांग किया की जखनियां ब्लाक के समस्त क्षेत्र पंचायत सदस्यों की मिटिंग बुलाकर क्षेत्र पंचायत सदस्यों का प्रमाण पत्र वापस कराया जाय।वह उसका पैसा वापस कराते हुए आरोपी के खिलाफ कानूनी कार्रवाई की जाय।आठ क्षेत्र पंचायत सदस्यों ने एक एक लाख रुपए वापस करने के लिए एसपी कार्यालय पहुंचे थे। पुलिस अधीक्षक डा.ओमप्रकाश सिंह ने अपर पुलिस अधीक्षक ग्रामीण को सभी क्षेत्र पंचायत सदस्यों का बयान दर्ज कराने के साथ ही जांच करने का आदेश दिया। सभी सदस्यों ने एस पी ग्रामीण के कार्यालय में अपना बयान दर्ज कराया। हरिदासपुर कला की बी.डी.सी. श्रीमती रीता देवी ने बताया कि आरोपी मेरे घर मिठा का पैकेट लेकर आया और प्रमाण पत्र देखने के लिए मांग की और लेकर चला गया।शिवपुर के बी. डी.सी. सुनील कुमार ने कहा कि क्षेत्र का दबंग हिस्ट्रीशीटर मेरे घर आए और मिठाई के पैकेट में एक लाख रुपए भी दे दिए। बाद में मैंने देखा तो उनको पैसा वापस लेने की बात की तो वह भड़क गए और कहा कि पैसा रखो वोट के लिए दिया हूं और हमें वोट चाहिए।

Post a Comment

0Comments

Post a Comment (0)