आज़मगढ़ : S.N.R.D. पब्लिक स्कूल में हर्षोल्लास के साथ मनाया गया 77वां गणतंत्र दिवस

Youth India Times
By -
0

 







देशभक्ति कार्यक्रमों से बच्चों ने बांधा समां, प्रबंधक ने किया ध्वजारोहण
निदेशक ने बच्चों को दिए संस्कार व राष्ट्रहित में योगदान का संदेश
आजमगढ़। सिधारी स्थित S.N.R.D. पब्लिक स्कूल में 77वां गणतंत्र दिवस राष्ट्रीय पर्व बड़े ही धूमधाम और उत्साह के साथ मनाया गया। कार्यक्रम का शुभारंभ विद्यालय के प्रबंधक सत्य प्रकाश तिवारी द्वारा वीर सपूतों एवं भारत माता के चित्र पर माल्यार्पण, दीप प्रज्वलन तथा ध्वजारोहण के साथ किया गया। ध्वजारोहण के पश्चात राष्ट्रगान गाया गया, जिससे पूरा परिसर देशभक्ति की भावना से ओत-प्रोत हो गया। इस अवसर पर विद्यालय के छात्र-छात्राओं ने विभिन्न सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किए। बच्चों ने देशभक्ति गीतों पर मनमोहक नृत्य प्रस्तुत कर सभी का दिल जीत लिया। वहीं कुछ विद्यार्थियों ने प्रभावशाली भाषण एवं देशभक्ति गीतों के माध्यम से राष्ट्रप्रेम का संदेश दिया। कार्यक्रमों की श्रृंखला ने उपस्थित अभिभावकों और अतिथियों को भावविभोर कर दिया। विद्यालय के निदेशक शिवम तिवारी ने अपने संबोधन में बच्चों को देशहित में अच्छे संस्कार और गुणवत्तापूर्ण शिक्षा ग्रहण करने के लिए प्रेरित किया। उन्होंने शारीरिक और मानसिक विकास पर भी जोर देते हुए छात्रों को अनुशासित एवं जिम्मेदार नागरिक बनने का संकल्प दिलाया। साथ ही उन्होंने समस्त अभिभावकों, छात्र-छात्राओं, शिक्षकों एवं शिक्षिकाओं को गणतंत्र दिवस की शुभकामनाएं दीं। कार्यक्रम के अंत में सभी को मिष्ठान वितरण किया गया।कार्यक्रम में प्रधानाचार्य संदीप गुप्ता, जनार्दन गौतम, राकेश यादव, विनय गिरी, आकाश, हर्षदीप, चिराग, रचित डीपी, सरवन, प्रदीप, मुकेश, अब्दुल मन्नान, सुनीता मीणा, उजमा, नेहा, शिवांशी, सोनाली, सुजाता, श्वेता, रिया, निशा, समीरा, सविता सहित विद्यालय के समस्त अध्यापक एवं अध्यापिकाएं उपस्थित रहे। कार्यक्रम का संचालन संदीप कुमार “सागर” ने कुशलतापूर्वक किया।

Post a Comment

0Comments

Post a Comment (0)