आजमगढ़ पब्लिक स्कूल में गणतंत्र दिवस समारोह गरिमा एवं राष्ट्रभाव के साथ संपन्न

Youth India Times
By -
0

 






प्रबंधक सीए मोहम्मद नोमान ने शिक्षा के माध्यम से राष्ट्र निर्माण में विद्यालय की भूमिका पर डाला प्रकाश
आजमगढ़। कोटिला चेकपोस्ट स्थित आजमगढ़ पब्लिक स्कूल में गणतंत्र दिवस समारोह गरिमामय, अनुशासित एवं प्रेरणादायक वातावरण में आयोजित किया गया। कार्यक्रम का शुभारंभ ध्वजारोहण के साथ हुआ। इसके पश्चात स्काउट एवं गाइड के छात्रों द्वारा प्रस्तुत अनुशासित एवं प्रभावशाली मार्च पास्ट ने सभी को अत्यंत प्रभावित किया।समारोह के दौरान विद्यार्थियों ने कविता पाठ, भाषण, समूह देशभक्ति गीत, नृत्य, नाट्य प्रस्तुति, वाद-विवाद, फैंसी ड्रेस एवं प्रश्नोत्तरी जैसी विविध गतिविधियों के माध्यम से देशप्रेम, संवैधानिक मूल्यों एवं राष्ट्रीय एकता का सशक्त संदेश दिया। प्री-प्राइमरी से सीनियर वर्ग तक के विद्यार्थियों की सक्रिय सहभागिता कार्यक्रम की विशेष उपलब्धि रही। विद्यालय के प्रबंधक सी.ए. मोहम्मद नोमान ने सफल आयोजन के लिए विद्यालय परिवार को बधाई देते हुए शिक्षा के माध्यम से राष्ट्र निर्माण में विद्यालय की भूमिका पर प्रकाश डाला। प्रधानाचार्या श्रीमती रूपल पंड्या ने अपने प्रेरक संबोधन में विद्यार्थियों को संविधान के आदर्शों को अपनाने एवं एक जिम्मेदार नागरिक बनने के लिए प्रेरित किया। इस अवसर पर उपप्रधानाचार्या रुना खान सहित विद्यालय का समस्त स्टाफ उपस्थित रहा।

Post a Comment

0Comments

Post a Comment (0)