आजमगढ़ : सेंट जेवियर हाई स्कूल समेदा में धूमधाम से मना गणतंत्र दिवस, बच्चों की प्रस्तुतियों ने मोहा मन

Youth India Times
By -
0

 






ध्वजारोहण, माल्यार्पण और सांस्कृतिक कार्यक्रमों से गूंजा विद्यालय परिसर

देशभक्ति गीतों और क्रांतिकारी पात्रों की झांकियों ने जगाया राष्ट्रीय उत्साह
आजमगढ़। सेंट जेवियर हाई स्कूल समेदा, आजमगढ़ के प्रांगण में गणतंत्र दिवस समारोह बड़े ही हर्षोल्लास और धूमधाम के साथ मनाया गया। कार्यक्रम का शुभारंभ विद्यालय के आवासीय प्रबंध निदेशक अनिरुद्ध जयसवाल, प्रधानाचार्य विनंजय शर्मा, प्रधानाचार्या श्रीमती संगीता राय तथा समन्वयक कुणाल गुप्ता द्वारा ध्वजारोहण कर तिरंगे को सलामी देने के साथ हुआ। इसके पश्चात भारत माता के वीर सपूतों के चित्रों पर माल्यार्पण कर श्रद्धांजलि अर्पित की गई। कार्यक्रम के दौरान छात्रों ने विविध सांस्कृतिक एवं रंगारंग प्रस्तुतियों से उपस्थित जनसमूह का मन मोह लिया। नन्हे-मुन्ने बच्चों ने भीम राव आंबेडकर, राजेंद्र प्रसाद, महात्मा गांधी, सुभाष चंद्र बोस, चंद्रशेखर आजाद सहित अनेक क्रांतिकारी नेताओं का रूप धारण कर मंच पर देशभक्ति की भावना को जीवंत कर दिया। विशेष रूप से “वंदे मातरम्” गीत पर बच्चों की शानदार प्रस्तुति ने सभी को रोमांचित कर दिया और अमर शहीदों की स्मृतियों को ताजा कर दिया। इस अवसर पर आवासीय प्रबंध निदेशक अनिरुद्ध जयसवाल ने सभी को गणतंत्र दिवस की शुभकामनाएं देते हुए कहा कि भारत का संविधान विभिन्न देशों के संविधानों के गहन अध्ययन के बाद तैयार किया गया और 26 जनवरी 1950 को लागू हुआ। भारत को विश्व का सबसे बड़ा लोकतंत्र होने का गौरव प्राप्त है, जो प्रत्येक नागरिक के लिए गर्व की बात है। विद्यालय के प्रधानाचार्य विनंजय शर्मा ने अपने संबोधन में कहा कि भारतीय संविधान के निर्माण में 2 वर्ष 11 माह और 18 दिन का समय लगा था। संविधान 26 नवंबर को बनकर तैयार हुआ था, लेकिन इसे 26 जनवरी 1950 को लागू किया गया, इसलिए यह दिन ऐतिहासिक और विशेष महत्व रखता है। कार्यक्रम के अंत में बच्चों ने मंच पर नृत्य और गायन के माध्यम से देशभक्ति का जोश और ऊर्जा भर दी। “दिल दिया है, जान भी देंगे” जैसे गीतों की प्रस्तुति पर पूरा परिसर करतल ध्वनि से गूंज उठा। बच्चों की प्रतिभा और उत्साह ने यह संदेश दिया कि नई पीढ़ी के भीतर भी देश के प्रति समर्पण, जज्बा और जुनून की कोई कमी नहीं है।

Post a Comment

0Comments

Post a Comment (0)