आज़मगढ़ : सन शाइन स्कूल में हर्षोल्लास के साथ मनाया गया गणतंत्र दिवस

Youth India Times
By -
0

 






ध्वजारोहण व राष्ट्रगान के साथ कार्यक्रम का हुआ शुभारंभ
सांस्कृतिक प्रस्तुतियों के माध्यम से विद्यार्थियों ने दिया देशभक्ति का संदेश
आजमगढ़। सन शाइन स्कूल में 26 जनवरी को गणतंत्र दिवस बड़े ही उत्साह, अनुशासन और देशभक्ति की भावना के साथ मनाया गया। कार्यक्रम का शुभारंभ प्रातः विद्यालय परिसर में ध्वजारोहण के साथ हुआ, जिसे विद्यालय की प्रधानाचार्य ने संपन्न कराते हुए समस्त छात्र-छात्राओं एवं शिक्षकों को गणतंत्र दिवस की शुभकामनाएं दीं। ध्वजारोहण के पश्चात विद्यार्थियों द्वारा सामूहिक रूप से राष्ट्रगान प्रस्तुत किया गया। इसके बाद आयोजित सांस्कृतिक कार्यक्रमों में छात्र-छात्राओं ने देशभक्ति गीत, प्रेरणादायक भाषण, कविता पाठ तथा मनमोहक नृत्य प्रस्तुत कर उपस्थित लोगों को भावविभोर कर दिया। कार्यक्रमों के माध्यम से विद्यार्थियों ने स्वतंत्रता सेनानियों के त्याग और बलिदान के साथ-साथ भारतीय संविधान के महत्व को प्रभावशाली ढंग से प्रस्तुत किया। कार्यक्रम के समापन पर सभी विद्यार्थियों ने देश की एकता और अखंडता बनाए रखने तथा एक जिम्मेदार और जागरूक नागरिक बनने की शपथ ली। पूरे विद्यालय परिसर में देशभक्ति का वातावरण बना रहा और हर ओर राष्ट्रप्रेम की भावना स्पष्ट रूप से दिखाई दी।

Post a Comment

0Comments

Post a Comment (0)