आजमगढ़। आज 26 जनवरी को भारत का 77 वीं गणतंत्र दिवस बड़े हर्षोल्लास के साथ सेन्ट्रल पब्लिक स्कूल, जाफरपुर, सेन्ट्रल पब्लिक स्कूल, मुबारकपुर, सेन्ट्रल पब्लिक स्कूल, फरिहा, आजमगढ़ एवं सेन्ट्रल पब्लिक स्कूल, भिवण्डी, महाराष्ट्र के छात्र-छात्राओं द्वारा विभिन्न सांस्कृतिक कार्यक्रमों को प्रस्तुत कर मनाया गया। सी०पी०एस०, भिवण्डी, महाराष्ट्र में कार्यक्रम का शुभारंभ संस्थापक एवं चेयरमैन अयाज अहमद खान द्वारा और सी०पी०एस०, जाफरपुर में कार्यक्रम का शुभारंभ चेयरपर्सन तरन्नुम खानम एवं सी०पी०एस०, फरिहा में कार्यक्रम का शुभारंभ मैनेजर जनाब नवाज अहमद खान साहब द्वारा तथा सी०पी०एस०, मुबारकपुर में कार्यक्रम का शुभारंभ मैनेजर डा० आजाद अहमद खान साहब द्वारा झंडारोहण से हुआ। जिसमें सभी विद्यालयों के प्रधानाचार्यों, सभी शिक्षकगण, शिक्षणेत्तर कर्मचारीगण एवं छात्र-छात्राओं द्वारा राष्ट्रीय ध्वज को सलामी दी गई तथा राष्ट्रगान गाया गया। इसके उपरांत झंडा गीत गाया गया तथा छात्र-छात्राओं द्वारा मार्च पास्ट किया गया। प्रबंधक तथा प्रधानाचार्या द्वारा स्कूल परिवार को गणतंत्र दिवस की महत्ता पर प्रकाश डाला गया तथा शुभकामनाएँ दी गई। इसके उपरांत विभिन्न सांस्कृतिक कार्यक्रमों का प्रस्तुतिकरण किया गया। जिसका प्रारम्भ सरस्वती वन्दना से हुआ। इसके उपरांत विद्यालय की छात्राओं द्वारा 'वन्दे मातरम्' द्वारा सास्कृतिक समारोह का प्रारम्भ हुआ। नन्हें मुन्नों ने 'एक दिन मिट जाएँगे पर डांस किया। फिर देशभक्ति गीत 'फ्रीडम फाइटर', 'देशभक्ति डांस', 'छाला मैं लड़ जाना, चाँद तारों से है ये देश आदि देशभक्ति से ओत-प्रोत कार्यक्रम प्रस्तुत किये गये। साथ ही English Speech, उर्दू स्पीच और हिन्दी स्पीच भी छात्रों द्वारा दी गई। अन्य देशभक्ति गीत गाये गये। साथ ही सांस्कृतिक गीतों 'उनको तुम अपना बना ले', 'घर कब आओगे' तथा 'जागा हिन्दुस्तान पर भी डांस प्रस्तुत किया गया। संस्था के संस्थापक एवं चेयरमैन जनाब अयाज अहमद खान साहब ने देशवासियों, जनपदवासियों अपनी सभी शाखाओं के अध्यापकों, छात्र-छात्राओं और उनके अभिभावकों को गणतंत्र दिवस की 77वीं वर्षगांठ पर अपनी शुभकामनाएँ दी। साथ ही अध्यापकों एवं छात्र-छात्राओं के उत्कृष्ट कार्यक्रमों को उनके प्रयासों की सराहना भी की।






