आजमगढ़ : किराना दुकान से नकदी समेत लाखों का सामान पार

Youth India Times
By -
0

 






पीछे की दीवार काटकर चोरों ने दिया वारदात को अंजाम, व्यापारी दहशत में
आजमगढ़। जनपद के कप्तानगंज थाना क्षेत्र अंतर्गत हेतुगंज बाजार में बीती रात चोरों ने एक किराना दुकान को निशाना बनाते हुए बड़ी चोरी की वारदात को अंजाम दिया। चोर दुकान की पिछली दीवार काटकर भीतर घुसे और नकदी समेत हजारों रुपये का सामान लेकर फरार हो गए। घटना के बाद से क्षेत्र के व्यापारियों में दहशत और आक्रोश का माहौल व्याप्त है। प्राप्त जानकारी के अनुसार, हेतुगंज बाजार निवासी किराना दुकानदार उमेश निषाद ने बताया कि वह रोज की तरह सुबह दुकान खोलने पहुंचे तो देखा कि दुकान की पिछली दीवार कटी हुई थी। अंदर जांच करने पर गल्ले में रखे करीब 71 हजार रुपये नकद गायब मिले। इसके अलावा सिगरेट, साबुन सहित अन्य रोजमर्रा के जरूरी सामान भी चोरी हो चुके थे। चोरी गए सामान की कुल कीमत लाखों रुपये बताई जा रही है। घटना की सूचना मिलते ही कप्तानगंज पुलिस मौके पर पहुंची और जांच-पड़ताल शुरू की। इस संबंध में थानाध्यक्ष कप्तानगंज जय प्रकाश ने बताया कि आसपास लगे सीसीटीवी कैमरों की फुटेज खंगाली जा रही है। साथ ही मोबाइल फोरेंसिक टीम की मदद से भी साक्ष्य जुटाए जा रहे हैं। उन्होंने जल्द ही घटना के खुलासे का भरोसा दिलाया है। वहीं स्थानीय व्यापारियों का कहना है कि हेतुगंज बाजार में इससे पहले भी चोरी की घटनाएं हो चुकी हैं, लेकिन रात्रि गश्त में लापरवाही के चलते चोरों के हौसले बुलंद हैं। व्यापारियों ने पुलिस प्रशासन से रात्री गश्त बढ़ाने और बाजार क्षेत्र में सुरक्षा व्यवस्था को और मजबूत करने की मांग की है।

Post a Comment

0Comments

Post a Comment (0)