पंचायत को खुली चुनौती देकर प्रेमी संग गई पांच बच्चों की मां, गांव में मचा हड़कंप

Youth India Times
By -
0

 







हर कोशिश नाकाम, महिला ने कहा—‘हिम्मत है तो रोक कर दिखाओ’
दो समुदायों से जुड़ा मामला होने से गांव में तनाव, पुलिस ने जांच की बात कही
बिजनौर। उत्तर प्रदेश के बिजनौर जिले के शेरकोट थाना क्षेत्र के एक गांव में उस समय सनसनी फैल गई, जब पांच बच्चों की मां ने भरी पंचायत में खुलेआम पंचायत को चुनौती देते हुए अपने प्रेमी का हाथ पकड़ा और गांव छोड़कर चली गई। महिला की इस घोषणा के बाद पंचायत में मौजूद लोग भी असहज हो गए और किसी ने उसे रोकने का साहस नहीं किया। जानकारी के अनुसार, नूरपुर निवासी एक युवक का विवाह शेरकोट थाना क्षेत्र के गांव हरेवली में हुआ था। शादी के कुछ समय बाद पति ने अपनी जमीन-जायदाद बेचकर पत्नी के गांव में मकान बनवाया और वहीं रहने लगा। दंपती के पांच बच्चे हैं, जिनमें सबसे बड़ी बेटी की उम्र करीब 16 वर्ष बताई जा रही है। पति गांव में ही सिलाई का काम कर परिवार का भरण-पोषण करता था। इसी दौरान महिला का पड़ोस में रहने वाले दूसरे धर्म के एक अविवाहित युवक से प्रेम संबंध हो गया। युवक कांठ (मुरादाबाद) में रहकर मजदूरी करता है। गुरुवार को पति-पत्नी के बीच इसी बात को लेकर विवाद हो गया, जिसके बाद महिला गुस्से में प्रेमी के घर जा बैठी। मामला दो समुदायों से जुड़ा होने के कारण गांव में तनाव की स्थिति बन गई। पुलिस कार्रवाई के डर से प्रेमी युवक के परिजनों ने अपने ही बेटे के खिलाफ थाने में तहरीर दे दी। वहीं, शुक्रवार को दोनों पक्षों की पंचायत बुलाई गई, जहां महिला को काफी समझाने और घर लौटने के लिए मनाने का प्रयास किया गया, लेकिन वह अपने फैसले पर अडिग रही। भरी पंचायत में महिला ने लोगों को चेतावनी देते हुए कहा कि यदि किसी में हिम्मत है तो वह उसे रोक कर दिखाए, और इसके बाद वह प्रेमी का हाथ पकड़कर कांठ के लिए रवाना हो गई। शेरकोट थाना अध्यक्ष वीरेंद्र कुमार ने बताया कि मामले में अभी कोई लिखित शिकायत प्राप्त नहीं हुई है। शिकायत मिलने पर जांच कर विधिक कार्रवाई की जाएगी।

Post a Comment

0Comments

Post a Comment (0)