रिंग रोड के रूप में होगा बाईपास का विकास, एक्सप्रेसवे और राष्ट्रीय राजमार्गों से सीधी कनेक्टिविटी, शहर को मिलेगी जाम से राहत
आजमगढ़। आजमगढ़ के विकास को नई रफ्तार देने वाली बड़ी सौगात मिली है। सांसद धर्मेंद्र यादव की पहल पर केंद्रीय सड़क परिवहन एवं राजमार्ग मंत्री नितिन गडकरी ने आजमगढ़ के लिए 15 किलोमीटर लंबे चार लेन दक्षिण–पूर्व बाईपास के निर्माण को स्वीकृति प्रदान कर दी है। इस महत्वाकांक्षी परियोजना पर कुल ₹1279.13 करोड़ की लागत आएगी। प्रस्तावित बाईपास को रिंग रोड के रूप में विकसित किया जाएगा, जिससे शहर की यातायात व्यवस्था को सुदृढ़ बनाया जा सके। यह बाईपास NH-28, NH-128B और पूर्वांचल एक्सप्रेसवे से सीधे जुड़ेगा। परियोजना के अंतर्गत 1 फ्लाईओवर, 2 इंटरचेंज, सर्विस रोड तथा दोनों ओर स्लिप रोड की भी व्यवस्था की जाएगी, जिससे आवागमन और अधिक सुगम होगा। बाईपास के निर्माण से आजमगढ़ शहर के भीतर लगने वाले भीषण ट्रैफिक जाम से बड़ी राहत मिलेगी और शहर की भीड़भाड़ में कमी आएगी। साथ ही, इस परियोजना से व्यापार, उद्योग और आवागमन को बढ़ावा मिलेगा, जिससे आजमगढ़ के समग्र विकास को नई दिशा और गति मिलने की उम्मीद है।







