आने वाले सत्र से IAS, PCS, IIT व NEET की भी होगी निःशुल्क तैयारी
आजमगढ़। अहरौला क्षेत्र के महुवारा गांव निवासी समाजसेवी एवं कारोबारी राजमणि यादव (40) ने गरीब व असहाय बच्चों की शिक्षा के लिए अपने करोड़ों रुपये मूल्य के पैतृक दो मंजिला मकान को समर्पित कर समाज के सामने एक प्रेरणादायक उदाहरण प्रस्तुत किया है। 26 जनवरी को पैतृक गांव में आयोजित कार्यक्रम के दौरान उन्होंने मंच से इसकी औपचारिक घोषणा की। इस अवसर पर उनके पिता रामयश यादव ने फीता काटकर निःशुल्क कोचिंग संस्थान का लोकार्पण किया। कार्यक्रम के दौरान राजमणि यादव अपने संघर्षपूर्ण जीवन को याद कर भावुक हो उठे। उन्होंने बताया कि एक समय ऐसा भी था जब उनके पास पहनने के लिए चप्पल तक नहीं थी और रोटी, कपड़ा व मकान जैसी मूलभूत सुविधाओं का भी अभाव था। उच्च शिक्षा के बारे में सोचना उस समय असंभव था, लेकिन निरंतर संघर्ष के बल पर उन्होंने सफलता हासिल की। उन्होंने कहा कि अभाव का दर्द वह अच्छी तरह समझते हैं और इसी अनुभव ने उन्हें संसाधनविहीन व प्रतिभाशाली बच्चों के भविष्य के लिए कुछ करने की प्रेरणा दी। राजमणि यादव ने बताया कि वर्तमान में उनके द्वारा संचालित इस निःशुल्क कोचिंग संस्थान में जूनियर स्तर के 230 से अधिक बच्चे शिक्षा ग्रहण कर रहे हैं। संस्थान का पूरा खर्च वह स्वयं वहन करेंगे। उन्होंने यह भी घोषणा की कि आने वाले सत्र से आईएएस, पीसीएस, आईआईटी और नीट जैसी प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी भी निःशुल्क कराई जाएगी, जिससे ग्रामीण क्षेत्र के युवाओं को बड़े सपने साकार करने का अवसर मिल सके। उल्लेखनीय है कि राजमणि यादव लखनऊ स्थित रॉयल्योसन ग्रुप ऑफ कंपनी के चेयरमैन हैं। कार्यक्रम में जिला पंचायत सदस्य विजय बहादुर सिंह पिंकू, संतोष सिंह बबलू, भाजपा जिला मंत्री दिलीप सिंह बघेल, प्रमोद राजभर, संजय गिरी, रामहित यादव, विजय सिंह, बलराम तिवारी, लालचंद यादव एवं ग्राम प्रधान संग्राम निषाद सहित अनेक गणमान्य लोग उपस्थित रहे।







