भाजपा विधायक का हार्ट अटैक से निधन

Youth India Times
By -
0

 




बैठक व भोजन के बाद बिगड़ी तबीयत, मेडिसिटी में तोड़ा दम
जन्मदिन के अगले ही दिन असमय निधन से क्षेत्र में शोक की लहर
बरेली। पशुधन मंत्री धर्मपाल सिंह की अध्यक्षता में सर्किट हाउस में आयोजित बैठक समाप्त होने के बाद भाजपा विधायक प्रो. श्याम बिहारी लाल का हार्ट अटैक से निधन हो गया। बैठक के उपरांत सर्किट हाउस में लगाए गए पंडाल में भोजन के दौरान उनकी तबीयत अचानक बिगड़ गई। सहयोगियों ने बिना देर किए उन्हें मेडिसिटी अस्पताल पहुंचाया, जहां इलाज शुरू होते ही उन्होंने अंतिम सांस ले ली।प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, भोजन के दौरान विधायक को उलझन महसूस हुई और सीने में तेज दर्द उठा। इसके बाद वह पंडाल से बाहर आए और सर्किट हाउस के एक कक्ष में कुछ देर के लिए लेट गए। स्थिति गंभीर देख उनके ड्राइवर और गनर उन्हें तत्काल गाड़ी से मेडिसिटी अस्पताल ले गए। वहां डॉक्टरों ने उन्हें आईसीयू में शिफ्ट कर उपचार शुरू किया, लेकिन उन्हें बचाया नहीं जा सका। प्रो. श्याम बिहारी लाल फरीदपुर विधानसभा क्षेत्र से दूसरी बार भाजपा विधायक थे और पीलीभीत रोड स्थित शक्ति नगर कॉलोनी के निवासी थे। उन्होंने एक जनवरी को ही अपना जन्मदिन मनाया था। उनके निधन की सूचना मिलते ही जनप्रतिनिधि और अधिकारी अस्पताल पहुंचे। इस असमय निधन से राजनीतिक और सामाजिक हलकों में शोक की लहर दौड़ गई है।

Post a Comment

0Comments

Post a Comment (0)