आज़मगढ़ : मनरेगा में अनियमितता पर ग्राम प्रधान के वित्तीय अधिकार सीज

Youth India Times
By -
0

 




जांच में फर्जी जॉब कार्ड और मस्टर रोल में हेराफेरी उजागर
शिकायतकर्ता की याचिका पर हाईकोर्ट तक पहुंचा मामला
आजमगढ़। जिले के पल्हना विकासखंड अंतर्गत ग्राम पंचायत महुवारी में विकास कार्यों और मनरेगा योजना में कथित अनियमितताओं को लेकर ग्राम प्रधान के खिलाफ प्रशासनिक कार्रवाई तेज कर दी गई है। प्रारंभिक जांच में गंभीर गड़बड़ी पाए जाने के बाद ग्राम प्रधान दुखरन राम के वित्तीय अधिकार सीज कर दिए गए हैं। मिली जानकारी के अनुसार ग्राम पंचायत महुवारी निवासी अजय कुमार सिंह ने शपथ पत्र के माध्यम से ग्राम प्रधान पर नियमों की अनदेखी, विकास कार्यों में धन के दुरुपयोग और पद के गलत इस्तेमाल जैसे गंभीर आरोप लगाए थे। शिकायत के बाद जिला पंचायत राज अधिकारी के निर्देश पर खंड विकास अधिकारी पल्हना/उपायुक्त (स्वतः रोजगार) द्वारा जांच कराई गई। जिला पंचायत राज अधिकारी पवन कुमार ने बताया कि जांच रिपोर्ट के आधार पर ग्राम प्रधान को कारण बताओ नोटिस जारी किया गया था, लेकिन निर्धारित समय में संतोषजनक जवाब नहीं दिया गया। इसके बाद शिकायतकर्ता ने इलाहाबाद उच्च न्यायालय में याचिका दायर की। हाईकोर्ट में मामला पहुंचने के बाद पंचायती राज अधिनियम एवं जांच नियमावली के तहत जिला स्तरीय अधिकारियों की टीम गठित कर प्रारंभिक जांच कराई गई। जांच अधिकारी की आख्या में मनरेगा योजना के तहत फर्जी जॉब कार्ड बनाए जाने, एक ही परिवार के कई सदस्यों को रोजगार दिखाने तथा गांव से बाहर रहने वाले व्यक्तियों की मस्टर रोल में उपस्थिति दर्ज कर शासकीय धन के दुरुपयोग की पुष्टि हुई है। जांच रिपोर्ट को गंभीर मानते हुए ग्राम प्रधान को तीन बिंदुओं पर कारण बताओ नोटिस जारी किया गया है। साथ ही डीपीआरओ ने तत्काल प्रभाव से ग्राम प्रधान के वित्तीय अधिकार सीज कर दिए हैं। प्रशासन ने संकेत दिए हैं कि आगे की जांच के बाद और कड़ी कार्रवाई की जा सकती है।

Post a Comment

0Comments

Post a Comment (0)