आजमगढ़। जनपद के कंधरापुर थाना क्षेत्र के भंवरनाथ बुलेट एजेंसी के पास प्राथमिक विद्यालय बछुआपर (विकास खंड महराजगंज) में कार्यरत शिक्षिका रचना पाठक की शुक्रवार शाम विद्यालय से घर लौटते समय भीषण सड़क दुर्घटना में मौके पर ही मौत हो गई। सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए जिला चिकित्सालय भेज दिया। श्रीमती रचना पाठक न केवल एक शिक्षिका थीं, बल्कि बच्चों के उज्ज्वल भविष्य की सच्ची शिल्पकार थीं। उनकी सादगी, मधुर स्वभाव, कर्तव्यनिष्ठा और विद्यार्थियों के प्रति असीम ममता ने उन्हें विद्यालय परिवार तथा पूरे समाज में विशेष पहचान दिलाई थी। विद्यालय का हर कोना, हर बच्चा और हर सहकर्मी आज उनकी कमी को गहराई से महसूस कर रहा है। प्रतिदिन जिस मार्ग से वे घर लौटती थीं, आज वही मार्ग उनकी स्मृतियों का साक्षी बन गया है। विद्यालय में शोक का माहौल है और सहकर्मियों की आंखें नम हैं। उनके निधन से शिक्षा जगत को अपूरणीय क्षति पहुंची है। मिली जानकारी के अनुसार, दिवंगत शिक्षिका का मायका ग्राम बटसरा खालसा, थाना तहबरपुर, जनपद आजमगढ़ में है। उनका विवाह अतरौलिया निवासी उपेंद्र शुक्ला से हुआ था, जो वर्तमान में प्राथमिक विद्यालय कपसा, विकास खंड बिलरियागंज में सहायक अध्यापक के पद पर कार्यरत हैं। दंपति की एक पुत्री है, जो जयपुरिया स्कूल, कंधरापुर में अध्ययनरत है। इस हृदयविदारक घटना से पूरे परिवार पर दुखों का पहाड़ टूट पड़ा है। क्षेत्रवासियों ने दिवंगत आत्मा की शांति के लिए प्रार्थना की है।
Post a Comment
0Comments


