यूपी में बड़ा प्रशासनिक फेरबदल : 5 IAS और 4 PCS अधिकारियों के तबादले

Youth India Times
By -
0

 


कुछ विशेष सचिवों को वर्तमान पद के साथ दिया गया अतिरिक्त प्रभार
लखनऊ। उत्तर प्रदेश सरकार ने शनिवार को प्रशासनिक अमले में फेरबदल करते हुए 5 आईएएस और 4 पीसीएस अधिकारियों के तबादले किए हैं। इन तबादलों में यमुना एक्सप्रेसवे औद्योगिक विकास प्राधिकरण (यीडा) और निवेश प्रोत्साहन जैसे महत्वपूर्ण पदों पर नई तैनातियां शामिल हैं। चित्रकूट में सीडीओ के पद पर स्थानांतरित किए गए राजेश कुमार को यमुना एक्सप्रेसवे औद्योगिक विकास प्राधिकारण (यीडा) का एसीईओ बनाया गया है। उप्र लोक सेवा आयोग प्रयागराज के उप सचिव देवी प्रसाद पाल को चित्रकूट का सीडीओ बनाया गया है। विशेष सचिव उद्यान एवं खाद्य प्रसंस्करण, विभागाध्यक्ष खाद्य प्रसंस्करण और निदेशक रेशम प्रेरणा शर्मा को विशेष सचिव अवस्थापना एवं औद्योगिक विकास और एसीईओ इन्वेस्ट यूपी बनाया गया है। विशेष सचिव एपीसी शाखा टीके शिबु को वर्तमान पद के साथ विशेष सचिव उद्यान एवं खाद्य प्रसंस्करण व विभागाध्यक्ष खाद्य प्रसंस्करण का अतिरिक्त प्रभार दिया गया है। विशेष सचिव रेशम विभाग देवेंद्र कुमार सिंह कुशवाहा अब निदेशक रेशम का भी अतिरिक्त प्रभार संभालेंगे। पीसीएस अधिकारियों में सौरभ कुमार पांडेय एसडीएम संभल को एडीएम (न्यायिक) संभल बनाया गया है। अजय कुमार त्रिपाठी उप निदेशक स्थानीय निकाय निदेशालय से अपर नगर आयुक्त शाहजहांपुर, पूनम निगम अपर आयुक्त कानपुर मंडल को उप सचिव लोक सेवा आयोग प्रयागराज और सुशीला संबद्ध राजस्व परिषद को अपर आयुक्त कानपुर मंडल के पद पर तैनाती दी गई है।

Post a Comment

0Comments

Post a Comment (0)