आजमगढ़: सीएचसी देवगाँव का सीएमओ ने औचक निरीक्षण

Youth India Times
By -
0

 


निरीक्षण में मिली साफ-सफाई और स्टाफ उपस्थिति संतोषजनक, गार्ड की कमी पर तत्काल कार्रवाई का आश्वासन
रिपोर्ट : अंजनी राय
आजमगढ़। जिले के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र (सीएचसी) देवगाँव में शनिवार को मुख्य चिकित्सा अधिकारी (सीएमओ) डॉ. ननकू राम वर्मा ने औचक निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान अस्पताल की व्यवस्थाएं सामान्य रूप से ठीक मिलीं, लेकिन सुरक्षा गार्ड की कमी सामने आई। सीएमओ के अचानक पहुंचने से कुछ देर के लिए अस्पताल में अफरा-तफरी का माहौल रहा। डॉ. वर्मा ने वार्डों की साफ-सफाई, दवाओं की उपलब्धता और स्टाफ की उपस्थिति की गहन जांच की। सभी व्यवस्थाएं संतोषजनक पाई गईं। हालांकि, चिकित्सा अधीक्षक ने गार्ड की कमी की समस्या से अवगत कराया। इस पर सीएमओ ने उच्च अधिकारियों से बात कर शीघ्र गार्ड की व्यवस्था कराने का आश्वासन दिया। चिकित्सा अधीक्षक डॉ. राजेंद्र प्रसाद ने बताया कि खुम्हा देवरी गांव निवासिनी अंजू राम पत्नी साहबराज इलाज के लिए आई थीं। जांच में उन्हें खून की गंभीर कमी (एनीमिया) पाई गई, जिस पर उन्हें अस्पताल में भर्ती कर तुरंत उपचार शुरू कराया गया। निरीक्षण के समय डॉ. अलका शर्मा, डॉ. गरिमा चौधरी, डॉ. फडिस कुमार, बिशाल राय, अभिनव सिंह, फार्मासिस्ट रमाशंकर, आरती तिवारी, भावना, अभिषेक, नंदकिशोर, दीपक कश्यप, सुधाकर तथा सुनील कुमार सहित अन्य स्टाफ उपस्थित रहे।

Post a Comment

0Comments

Post a Comment (0)