गोरखपुर। शादी के महज एक दिन बाद सुहागरात में दुल्हन को पता चला कि उसका बीटेक पास, नौकरीपेशा पति शारीरिक रूप से पूरी तरह अक्षम है और संतान पैदा करने में असमर्थ है। गुस्साई दुल्हन ने तुरंत मायके वालों को बुला लिया और तलाक की जिद ठान ली। मामला सहजनवां थाने पहुंचा, जहां दो दिन पंचायत चली, लेकिन हल नहीं निकला। अब दूल्हा पक्ष के पुरुष सदस्य घर छोड़कर फरार हो गए हैं। दोनों पक्षों की सहमति से दूल्हे का मेडिकल टेस्ट कराया गया। रिपोर्ट में साफ लिखा था कि वह संतानोत्पत्ति के लिए पूरी तरह असमर्थ है। इसके बावजूद दूल्हे का परिवार तलाक देने को तैयार नहीं हुआ। दुल्हन पक्ष का कहना है कि उन्हें धोखे से शादी कराई गई। दुल्हन के पिता ने सहजनवां थाने में लिखित शिकायत दर्ज कराई। थाना प्रभारी महेश चौबे ने दोनों पक्षों को बुलाकर लगातार दो दिन समझौते की कोशिश की, लेकिन बात नहीं बनी। पुलिस का कहना है कि आपसी सहमति नहीं हुई तो धोखाधड़ी व अन्य धाराओं में मुकदमा दर्ज किया जाएगा। फिलहाल दूल्हा और उसके घर के पुरुष सदस्य घर छोड़कर चले गए हैं।


