आजमगढ़। भारतीय जनता पार्टी जिला चुनाव अधिकारी डॉ. जयपाल सिंह व्यस्त ने जिले की प्रान्तीय परिषद सदस्य, मण्डल अध्यक्षों एवं जिला प्रतिनिधियों की आधिकारिक सूची जारी कर दी है। इस घोषणा से जिले के संगठन में नई ऊर्जा का संचार होने की उम्मीद है। प्रान्तीय परिषद सदस्यों विधानसभा सगड़ी से जयप्रकाश सिंह, विधानसभा गोपालपुर से हरिकेश राजभर, विधानसभा मुबारकपुर से रामबचन सिंह चौहान, आजमगढ़ सदर से श्रीमती नीतू सिंह, मेंहनगर सुरक्षित से श्रीमती मंजू सरोज एवं आजमगढ़ सदर हेतु मण्डल अध्यक्ष मृगांग शेखर सिन्हा, एवं जिला प्रतिनिधि शैलेन्द्र अग्रवाल, सगड़ी के लिए सत्य प्रकाश सिंह को मण्डल अध्यक्ष एवं चन्द्रशेखर प्रसाद को जिला प्रतिनिधि नामित किया गया है।
Post a Comment
0Comments

